भागलपुर : बौंसी रोड में सेंट टेरेसा स्कूल के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवार युवक को गोली मार कर एक लाख रुपये लूट लिये. घटना बुधवार दोपहर करीब एक बजे की है. गोलीबारी में जमीन प्लॉटर रवि यादव (दाऊदबाट, जगदीशपुर) जख्मी हो गया. उसका इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है.
गोली उसके मुंह के नीचे टुड्ढी में लगी है, जो जबड़े की मांस पेशियों में फंसी है. डॉक्टर उसकी हालत नाजुक बता रहे हैं. रवि के चाचा व हबीबपुर थाने के चौकीदार जनार्दन यादव (बढ़ई टोला, हबीबपुर) घटना के चश्मदीद हैं. उन्होंने एक अपराधी को पहचान लिया है. लूटपाट करनेवाले तीनों अपराधी की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी.
ओवरटेक कर रोका बाइक
जनार्दन यादव ने बताया कि बलुआचक एसबीआइ से दो लाख पांच हजार रुपये निकाल कर रवि के साथ घर लौट रहे थे. पैसे एक प्लॉटर को देना था. दो लाख पांच हजार में दो लाख रुपये रवि को रखने दिये, जबकि पांच हजार रुपये मैंने रखा. रवि ने जींस के दोनों जेब में एक-एक लाख रुपये रख लिये. हमलोग बैंक से निकले.
मोटरसाइकिल रवि चला रहा था और मैं पीछे बैठा था. सेंट टरेसा स्कूल के पहले प्रस्तावित बाइपास के पास जैसे ही पहुंचे, पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने हमलोगों को ओवरटेक कर रोक लिया.
पहले गोली मारी, फिर लूटे पैसे
तीनों अपराधी में से एक ने बिना कुछ सोचे-समङो अचानक पिस्तौल निकाल कर रवि पर गोली चला दी. इसके बाद दूसरे ने जख्मी रवि से पैसे मांगे. रवि ने एक जेब से एक लाख रुपये निकाल कर दे दिया. इसके बाद तीनों मोटरसाइकिल से ही बलुआचक की ओर भाग निकले. भागने के क्रम में उन्होंने एक बार फिर गोलीबारी की.
चाचा जनार्दन तुरंत टेंपो से रवि को अलीगंज के डॉक्टर के पास ले गये. डॉक्टर ने रवि का प्राथमिक उपचार कर उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी राजेश कुमार, एएसपी हरि किशोर राय, जगदीशपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन की.
गोली मारनेवाला एक गिरफ्तार
भागलपुर. सेंट टेरेसा स्कूल के पास हुई लूटपाट व गोलीबारी में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हुई. घटना के चश्मदीद चौकीदार सह जख्मी रवि यादव के चाचा जनार्दन यादव ने अपराधी की पहचान कर ली है. एसएसपी ने कहा कि फिलहाल गिरफ्तार अपराधी के नाम का खुलासा नहीं कर सकते हैं. क्योंकि दो अपराधी अब भी फरार हैं.
मीडिया में गिरफ्तार का नाम आ जाने से फरार अपराधियों को इसका फायदा मिल जायेगा. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से सघन पूछताछ की जा रही है और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि का पता लगाया जा रहा है. वह भागलपुर का ही रहने वाला है.