मधेपुरा : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा पाने का हक बिहार रखता है. लेकिन केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को लटका के रख दिया है. किंतु राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए हर कुरबानी देने के लिए आगे बढ़ चुके हैं.
यह बातें सोमवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर बाजार मैदान में जदयू अत्यंत पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिन्हा ने कही.
उन्होंने कहा कि जब बिहार से झारखंड अलग राज्य बना उस समय 20 हजार करोड़ रुपये की मांग की गयी थी. लेकिन उस समय बिहार के मुख्यमंत्री केंद्र में थे. इसलिए 12 हजार करोड़ रुपये का पैकेज राज्य को मिला था. बिहार की चिंता नीतीश कुमार को उस समय थी और आज भी है. विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए हमारे मुख्यमंत्री आज भी संघर्ष कर रहे है और यह संघर्ष जारी रहेगा. जदयू अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के नेतृत्व में सवा करोड़ बिहार वासियों का हस्ताक्षर कराकर प्रधान मंत्री को सौंपा गया.
तब रघुराजन कमेटी का गठन किया गया. आयोग ने वित्त मंत्री को अपना प्रतिवेदन समर्पित करते हुए बिहार बिहार के अलावे आठ राज्यों का विशेष राज्य का दर्जा देने का आग्रह किया. वित्त मंत्री ने भी उस प्रतिवेदन के आधार पर प्रधान मंत्री को प्रतिवेदन सौंपा, लेकिन प्रधान मंत्री ने बिहार के एक पूर्व मुख्यमंत्री के कहने पर विशेष राज्य का दर्जा बिहार को नहीं मिल रहा है. इसलिए कि यश नीतीश कुमार को मिल जायेगा.
श्री सिन्हा ने कहा कि आगामी लोस चुनाव में जनता नीतीश कुमार को 40 में 40 सीट पर जीता कर भेजिए. दिल्ली में हमारी ताकत होगी और विशेष राज्य का दर्जा तब हम लेकर रहेंगे. इसके लिए नीतीश कुमार हर कुरबानी देने को तैयार है.
विधि एवं योजना विकास मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि प्रजातंत्र में जनता मालिक होती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आप जनता के बल पर ही संघर्ष को अंजाम दे रहे हैं. हमारी लड़ाई नहीं संघर्ष है. विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिये, इसलिए छह फरवरी को सहरसा चलना है. इतनी भीड़ जुटानी है कि हमारे मुख्यमंत्री का सीना ऊंचा हो जाये. चूंकि आप जनता की ताकत है.
सभा की अध्यक्षता अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह चंद्रवंशी ने की. सभा को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीवी प्रभाकर, हलधर कांत मिश्र, जय प्रकाश सिंह, अब्दुल सत्तार, प्रो विजेंद्र नारायण यादव, एमएलसी इसराइल राइन ने भी संबोधित किया.