पटना सिटी : देश में एक दशक के यूपीए शासनकाल में महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर है. आम जनता ही नहीं किसान भी इस अवधि में बदहाल हुए हैं. देश में नरेंद्र मोदी की लहर है, उन्हीं के नेतृत्व में देश में स्थायी सरकार का निर्माण लोकसभा चुनाव के बाद होगा. यह बात रविवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए जल्ला मंडल के मरची ग्राम में आयोजित लौह संग्रह अभियान व किसान सम्मान समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडे व पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कही. वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों व विचारों का समर्थन करने वाले दलों का भी सफाया तय है.
कार्यक्रम में भाजपा जल्ला, फतेहपुर व संपतचक मंडल की 11 पंचायतों के 165 किसानों को सम्मानित किया गया. अध्यक्षता किसान मोरचा के प्रदेश महामंत्री विजय यादव ने की. संचालन नवीन यादव ने की. मौके पर विधायक प्रेम रंजन पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश रमन, धीरेंद्र सिंह, सत्येंद्र पटेल, रणजीत सिंह, जनार्दन योगी, संजीव कुमार सिन्हा, संजय, दिलीप सिंह, मुखिया पार्वती देवी, संतोष यादव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पटना साहिब में अभियान
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए लौह संग्रह का अभियान पटना साहिब के वार्ड संख्या 56,57, 59 व 69 में चलाया गया. वार्ड संख्या 56 के बड़ी पहाड़ी में मुरारी राय, सुरेश सिंह, राजू मेहता,शंकर मंडल ने अभियान चलाया. वार्ड 57 गुलजारबाग स्टेशन में धीरेंद्र वर्मा, उदय राज मिश्र, दया नरेंद्र प्रकाश, अजय कुमार साह, वार्ड संख्या 59 में गुरहट्टा मोड़ पर किरण शंकर, डॉ पवन अग्रवाल, डॉ शाह अद्वैत कृष्ण, वीरेंद्र बहादुर, मनोज मिश्र, मोहन गुप्ता, अजय आजाद, संजीव प्रसाद लडडू , वंशवर्धन शर्मा और वार्ड 69 के मारुफगंज में विनय केसरी, विजय स्टार, द्वारिका कश्यप, कांति केसरी समेत अन्य ने हस्ताक्षर अभियान चलाया.
पौधारोपण, नुक्कड़ सभा व मिट्टी संग्रह के साथ चलचित्र का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया गया. नून के चौराहा मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व पार्षद धीरेंद्र वर्मा, अवधेश कुमार सिन्हा, पार्षद धमेंद्र प्रसाद मुन्ना, गोपाल गुप्ता, सुनील सिन्हा, शंभू दास, अनुराग मिश्र, केसरी कुमार सिन्हा आदि शामिल हुए.