7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में दो एटीएमों से 11 लाख लूटे

संवाददाता, हाजीपुर जिले में गुरुवार की रात अपराधियों ने दो स्थानों पर एटीएमों को काट कर उसमें रखे लगभग 11 लाख रुपये लूट लिये. हाजीपुर नगर थाने के जढुवा स्थित प्राइवेट बैंक की एटीएम से करीब आठ लाख रुपये तथा दूसरा बिदुपुर थाने के स्थानीय बाजार स्थित एटीएम से तीन लाख रुपये बदमाशों ने लूट […]

संवाददाता, हाजीपुर
जिले में गुरुवार की रात अपराधियों ने दो स्थानों पर एटीएमों को काट कर उसमें रखे लगभग 11 लाख रुपये लूट लिये. हाजीपुर नगर थाने के जढुवा स्थित प्राइवेट बैंक की एटीएम से करीब आठ लाख रुपये तथा दूसरा बिदुपुर थाने के स्थानीय बाजार स्थित एटीएम से तीन लाख रुपये बदमाशों ने लूट लिये. दोनों स्थानों पर बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम को काट कर घटना को अंजाम दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
नगर थाने के जढुवा स्थित बाजार में एक्सिस बैंक की एटीएम का शटर सुबह टूटा हुआ मिला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इसकी जांच की. इस दौरान एटीएम से रुपये गायब मिले. बैंक अधिकारियों व एटीएम में रुपये डालनेवाली कंपनी ने बताया कि इसमें गुरुवार की रात आठ बजे रुपये डाले गये थे. गुरुवार को ढाइ बजे रात में सर्बर डाउन होने के कारण एटीएम ने काम करना बंद कर दिया था. नगर थानाध्यक्ष केएम गुप्ता के अनुसार, इसके बाद ही बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. शटर व एटीएम को गैस कटर से काटे जाने की पुष्टि हुई है. गैस कटर से निकली चिनगारी के कारण एटीएम में आग लग गयी और सभी उपकरण जल गये. समस्तीपुर से आयी एसएसएल की फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच कर रही है.
इधर, बिदुपुर थाने के स्थानीय शांति मार्केट स्थित एसबीआइ की एटीएम को भी काट कर बदमाशों ने तीन लाख रुपये लूट लिये. यहां भी गैस कटर से एटीएम को काटा गया. एसआइएस एजेंसी के कर्मी अभिषेक सिंह के बयान पर बिदुपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें