पटना: लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर राजद, लोजपा और कांग्रेस के बीच सहमति बन गयी है. दो-तीन दिनों में सीटों पर फैसला होते ही घोषणा कर दी जायेगी. पासवान ने साफ तौर पर कहा, सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान मैंने यह नहीं कहा था कि लालू प्रसाद से हाथ मिलाया, तो चुनाव में घाटा होगा.
उन्होंने कहा कि एक अखबार में छपी (प्रभात खबर नहीं) यह खबर बिल्कुल गलत और दिग्भ्रमित करनेवाली है.उन्होंने कहा, मैं और चिराग पासवान बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर गये थे. वहां सीटों के तालमेल पर चर्चा हुई थी. लोजपा की इच्छा है कि उसे 2009 की तरह इस बार भी सीटें दी जाएं.
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने भी कहा कि रामविलास पासवान ने सोनिया गांधी के समक्ष राजद प्रमुख लालू प्रसाद की शिकायत नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में जो खबर आयी है, वह मनगढ़ंत है. उन्होंने स्वीकार किया कि इस बार लोजपा, राजद और कांग्रेस का समझौता हो जायेगा.
2009 में लोजपा को 12 सीटें मिली थीं. लेकिन, इस बार सीटें कुछ कम होंगी. कुछ बदली भी जा सकती हैं. 2009 के चुनाव में राजद ने चार सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी थीं और 12 सीटें लोजपा को दी थीं. चार सीटों से नाराज कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिये थे. राजद ने 28 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा था.