पटना:सोनिया गांधी ने गुरुवार को किशनगंज में अलीगढ़ मुसलिम विवि के कैंपस का शिलान्यास किया. सोनिया गांधी ने इस मौके पर कहा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हमने इस प्रदेश की तरक्की में कोई कसर बाकी नहीं रखी है. उन्होंने केंद्र द्वारा लागू किए गए खाद्य सुरक्षा कानून का जिक्र करते हुए कहा कि इससे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के 80 करोड गरीब परिवारों को सस्ती कीमत पर अनाज मिलेगा.
सोनिया ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों के लिए अस्पतालों में नई सुविधाएं सृजित की गयी हैं. उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान और शिक्षा का अधिकार कानून लाया गया है ताकि सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा मुफ्त मिल सके.
सोनिया ने कहा कि मदरसों में पढने वाले बच्चों को भी आधुनिक तालीम देने का खूब प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूल और मदरसों में बडे पैमाने पर मुसलमान बच्चों ने दाखिला लिया है जिससे मुस्लिम समुदाय की साक्षरता दर बढी है. उन्होंने कहा कि हमने सच्चर कमेटी की अधिकांश सिफारिशों को लागू किया है और वक्फ बोर्ड की संपत्ति के विकास के लिए एक निगम की स्थापना की है.
सोनिया ने कहा कि यह विचारधाराओं की लडाई का दौर है और कांग्रेस की विचारधारा धर्मनिरपेक्षिता की और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की रक्षा करनी है जिसका मतलब सर्वधर्म सम्भाव है और इस बुनियाद को हमेशा मजबूत किया है और करेंगे. उन्होंने कहा कि देश तभी प्रगति करता है जब आपसी सदभाव हो, भाईचारा हो, अमन-चैन का माहौल हो.
सोनिया ने कहा कि समाज में तभी खुशहाली आती है जब सभी वर्गो के लोग मिलजुलकर कंधे से कंधा मिलाकर चलें. सोनिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक विचारधारा उनकी है जिन्हें हमारी गंगा-जुमनी तहजीब में विश्वास बिल्कुल ही नहीं है. समाज को आपस में बांटना और सांप्रदायिक आधार पर अलग करने का है, द्वेष और हिंसा फैलाने का है.सोनिया ने कहा कि उन्हें तो केवल एक ही चीज चाहिए, उनके सामने तो केवल एक ही चीज है, उन्हें तो केवल कुर्सी चाहिए. किसी भी कीमत पर कुर्सी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसलिए आपको ऐसे तबकों से सावधान रहने की जरुरत है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज के सभी वर्गो, खासकर कमजोर वर्गो, दलितों, आदिवासियों, अकलियतों, पिछडों, महिलाओं और नवजवानों की आंखों में उम्मीद की चमक, प्रेम, हिम्मत और आत्मविश्वास की लडाई हमेशा लडती रही है और लडती रहेगी.सोनिया ने कहा कि लोगों से कहा कि आपका संघर्ष कांग्रेस पार्टी का संघर्ष है, आपकी लडाई कांग्रेस पार्टी लडती रहेगी.
सोनिया के साथ मंच पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एम पल्लम राजू, कांग्रेस महासचिव और बिहार के पार्टी प्रभारी सी पी जोशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी और स्थानीय सांसद असरारुल हक उपस्थित थे.सोनिया द्वारा किशनगंज में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय :एएमयू: की शाखा के शिलान्यास के समय केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एम पल्लम राजू, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के राज्यपाल डी वाई पाटिल और एएमयू के कुलपति जमीरुद्दीन शाह उपस्थित थे.