बेगूसराय (नगर). बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघर्ष मोरचा की जिला शाखा द्वारा जिले के मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति की चल रही प्रक्रिया पर रोक लगाने के विरोध में समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर तीन दिवसीय अनशन और भूख हड़ताल शुरू की गयी. प्रथम दिन बलिया अनुमंडल के शिक्षक संजय कुमार सिंह,रामबिलास यादव, मनीष कुमार, आशुतोष कुमार, दिनेश प्रसाद, सुबोध कुमार तथा बखरी अनुमंडल की सुनीता कुमारी, कंचन कुमारी, अवनींद्र झा ने अनशन शुरू किया. शिक्षकों के समर्थन में जिले के विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों शिक्षकों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर मोरचे के राज्य संयोजक चंद्रकांत ने कहा कि बिहार राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 2011 के नियमों एवं विभागीय पत्रों के आलोक में जिले के सभी अर्हता प्राप्त शिक्षकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है. 15 दिनों तक आपत्ति की मांग की गयी. पुन: 16 एवं 17 जनवरी को प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के द्वारा सभी अर्हता प्राप्त शिक्षकों की काउंसेलिंग की गयी. उन्होंने कहा कि आपत्ति निराकरण के पश्चात अंतिम वरीयता सूची का निर्माण भी हुआ, परंतु सूची के अनुमोदन में प्रोन्नति समिति के सदस्यों के द्वारा टाल-मटोल किया जा रहा है. प्रोन्नति समिति के सदस्यों के नकारात्मक रवैये के विरोध में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघर्ष मोरचा, बेगूसराय की कार्यकारिणी में लिये गये फैसले के आलोक में तीन दिवसीय अनशन व भूख हड़ताल प्रारंभ की गयी है. सरकार के स्पष्ट आदेशों के बावजूद जिला प्रोन्नति समिति द्वारा प्रोन्नति के महत्वपूर्ण कार्य को यदि 31 जनवरी तक पूरा नहीं किया गया तो उसके बाद उग्र आंदोलन होगा. इस मौके पर शिक्षक नेता पशुपतिनाथ पारस, राजीव कुमार, चंद्रशेखर कुमार, मो महताब, रामबिलास यादव, आशुतोष कुमार समेत अन्य शिक्षक नेताओं ने मांगों के समर्थन में जोरदार आवाज बुलंद की.
प्रोन्नति के लिए शिक्षकों की भूख हड़ताल शुरू
बेगूसराय (नगर). बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघर्ष मोरचा की जिला शाखा द्वारा जिले के मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति की चल रही प्रक्रिया पर रोक लगाने के विरोध में समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर तीन दिवसीय अनशन और भूख हड़ताल शुरू की गयी. प्रथम दिन बलिया अनुमंडल के शिक्षक संजय कुमार सिंह,रामबिलास यादव, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement