नयी दिल्ली:राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को मजाक बताया और नाटक करने एवं व्यवस्था चौपट करने को लेकर पार्टी तथा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की.
प्रसाद ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि इन दिनों हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है. प्रसाद ने कहा कि हम इस नाटक में किसी तरह से शामिल नहीं हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री एक थाना प्रभारी के तबादले के लिए सड़क पर धरना दे रहे हैं.
यहमजाक बन गया है. मुख्यमंत्री होने के नाते वह मौजूदा तंत्र के तहत केंद्र सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठा सकते थे. पर, इन सब के पीछे कुछ और ही खेल है.’ प्रसाद ने कहा कि मेरा लक्ष्य सांप्रदायिक ताकतें हैं. एक या दूसरे नेता जो कह रहे हैं, मैं उस पर गौर नहीं कर रहा.