महाराजगंज ( सीवान): कोई औलाद के लिए जीवन भर तरसता रहता है और कोई एक के बाद एक 22 बच्चों को जन्म देकर जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम को मुंह चिढ़ाता है.
सीवान जिले के महाराजगंज थाने के बड़का टेघड़ा गांव की सुशीला देवी इन दिनों चर्चा में है. 45 वर्षीया सुशीला ने हाल ही में गांव के सेवा सदन में अपने 22वें बच्चे को जन्म दिया है. उसका परिवार काफी गरीब है. पति धरनी प्रसाद जन्म से ही विकलांग है. ग्रामीणों ने बताया कि सुशीला के अभी 16 बच्चे जिंदा हैं. छह की मौत हो चुकी है.
सभी बच्चों का लालन-पालन भगवान भरोसे होता है. पति पहले मूंगफली बेचता था. अब वह यह काम छोड़ चुका है. जब इस संबंध में सुशीला से पूछने की कोशिश की गयी, तो उसने कुछ कहने से इनकार कर दिया और घर के अंदर चली गयी.