पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अपनी पार्टी जदयू के लाइन में नही होने का दावा करते हुए आज लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान को अच्छा आदमी बताया.
पटना के एक अणो मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आज आयोजित जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर नीतीश ने कहा कि आज की तारीख में उनके पार्टी जदयू का किसी भी दल के साथ समझौता नहीं हुआ है तथा कांग्रेस के साथ इसको लेकर कभी भी किसी स्तर पर उनके पार्टी के किसी नेता ने कोई बात नहीं की है.
नीतीश ने कहा कि झारखंड में झारखंड विकास मोर्चा के साथ काम करने की सहमति बनी है और सीटों के तालमेल को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.
जदयू ने पिछला लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लडा था पर नरेंद्र मोदी के धर्मनिरपेक्ष छवि पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने का विरोध करने वाली जदयू ने उन्हें चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाये जाने पर पिछले वर्ष 16 जून को भाजपा से नाता तोड लिया था.