10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन को लेकर कांग्रेस से कोई बातचीत नहीं हुई: नीतीश

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अपनी पार्टी जदयू के लाइन में नही होने का दावा करते हुए आज लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान को अच्छा आदमी बताया. पटना के एक अणो मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आज आयोजित जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम […]

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अपनी पार्टी जदयू के लाइन में नही होने का दावा करते हुए आज लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान को अच्छा आदमी बताया.

पटना के एक अणो मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आज आयोजित जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर नीतीश ने कहा कि आज की तारीख में उनके पार्टी जदयू का किसी भी दल के साथ समझौता नहीं हुआ है तथा कांग्रेस के साथ इसको लेकर कभी भी किसी स्तर पर उनके पार्टी के किसी नेता ने कोई बात नहीं की है.उन्होंने कहा कि अखबारों में कांग्रेस के अगले लोकसभा चुनाव में जदयू या राजद लालू प्रसाद की पार्टी के साथ समझौते को लेकर खबरे आए दिन उन्हें पढने को मिलती है उसमें कोई दम नहीं है.

नीतीश ने कहा कि झारखंड में झारखंड विकास मोर्चा के साथ काम करने की सहमति बनी है और सीटों के तालमेल को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.उन्होंने कहा कि जब उसको लेकर चर्चा होगी और कोई स्वरुप सामने आ जाएगा तो उसको सार्वजनिक किया जाएगा. नीतीश ने कहा कि जहां तक बिहार का प्रश्न है तो वर्तमान में अगले लोकसभा चुनाव को लेकर किसी भी दल के साथ जदयू का कोई समझौता नहीं हुआ है.

जदयू ने पिछला लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लडा था पर नरेंद्र मोदी के धर्मनिरपेक्ष छवि पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने का विरोध करने वाली जदयू ने उन्हें चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाये जाने पर पिछले वर्ष 16 जून को भाजपा से नाता तोड लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें