पटना: बिहार के मख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग को और तेज करने के लिए निगरानी तंत्र को सीबीआई की तरह मजबूत किये जाने पर जोर दिया है.मुख्यमंत्री सचिवालय में भ्रष्टाचार से संबंधित आज एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान विभागों प्रधान, जिलाधिकारियों एवं आरक्षी अधीक्षकों को नीतीश ने भ्रष्ट पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई करने और उन्हें दो महीने के भीतर बर्खास्त किये जाने का निर्देश दिया.
नीतीश ने आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के खिलाफ छेडी जंग का प्रभाव होने से इंकार करते हुए पिछले सोमवार को कहा था कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में उनकी जीरो टॉलरेंस नीति अपना रखी है तथा शुरु से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक जंग छेडे हुए है.
सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अगर ट्रैप मामले में पकडे गये भ्रष्ट पदाधिकारी अदालत से बरी हो जाते है तो फिर से विभागीय प्रधान निलंबित करें तथा मिस कंडक्ट के मामले को तार्किक परिणति तक पहुंचाते हुये ऐसे लोकसेवकों को बर्खास्त करें. किसी तरह की प्रक्रियात्मक त्रुटि न रहे.