वाराणसी : राजनीति में पोस्टर का द्वारा अपनी बात कहने का चलन सा बन गया है इसी क्रम में आज एक पोस्टर सामने आया है, जो चर्चा का केंद्र बना हुआ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वाराणसी में रैली से पहले वहां एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें नीतीश कुमार को अर्जुन के रूप में और शरद यादव को कृष्ण के रूप में चित्रित किया गया है. इस पोस्टर में महाभारत युद्ध का चित्रण किया गया है, जिसमें शरद यादव कृष्ण के रूप में नीतीश कुमार के रथ के सारथी बने हुए हैं.
Posters depicting Nitish Kumar as Arjun & Sharad Yadav as Krishna seen in Varanasi ahead of Bihar CM's rally. pic.twitter.com/BVN0NKUi8F
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 12, 2016
पोस्टर में नीतीश कुमार को अर्जुन के रूप में दिखाया गया है. इस पोस्टर के आने के बाद से राजनीतिक गलियारों में एक नयी बहस छिड़ गयी है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार वाराणसी में रैली कर नरेंद्र मोदी को चुनौती देना चाहते हैं. वहां 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं. नीतीश कुमार की इस रैली को राष्ट्रीय राजनीति में उनकी दस्तक माना जा रहा है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में हाल ही में जारी किये गये कई पोस्टर चर्चा में रहे, जिनमें से एक में राहुल गांधी को सिंघम के रूप में चित्रित किया गया था, तो वहीं एक पोस्टर में मायावती को देवी काली के रूप में चित्रित किया गया था, जिसमें उनके हाथों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कटा सिर था.