मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से डीआरआई की टीम ने आज दो तस्करों को 9 . 94 लाख रुपये जाली भारतीय मुद्रा के साथ धर दबोचा.डीआरआई सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त जाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किए गए तस्करों में प्रदीप यादव और रामक्षेत्रीय यादव शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि बरामद सभी जाली नोट पांच सौ रुपये के हैं.
जाली नोट के इन तस्करों को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वे बेतिया जाने के लिए बैरिया बस स्टैंड जाने के लिए रेलवे स्टेशन के समीप ऑटोरिक्शा पर चढने के लिए खडे थे.