पटना: युवा खिलाड़ी सानिल शेट्टी और अंकिता दास ने आज यहां 75वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला एकल खिताब अपने नाम किये.
दूसरे वरीय शेट्टी ने पीएसपीबी टीम के अपने साथी हरमीत देसाई को 4 . 2 से पराजित किया जबकि पीएसपीबी की ही चौथे नंबर की अंकिता दास ने एएआई की कृतविका सिन्हा राय को 4 . 0 से हराकर खिताब जीते. शेट्टी को इस खिताब से 2.30 लाख रुपये जबकि अंकिता दास को 1.45 लाख रुपये का पुरस्कार मिला.