पटना: नये साल पर लोगों को महंगाई का झटका लगा. एक बार फिर किचन पर महंगाई की मार पड़ी है. गैस कंपनियों ने नन सब्सिडी व कॉमर्शियल गैस के दाम बढ़ा दिये हैं.
नन सब्सिडी (14.2 किलो) में 223 रुपये प्रति सिलिंडर व कॉमर्शियल (19 किलो) में प्रति सिलिंडर 382.50 रुपये की वृद्धि हुई है.
अब लोगों को नन सब्सिडी गैस के लिए 1114 रुपये के बदले 1337 रुपये देने होंगे. वहीं कॉमर्शियल सिलिंडर अब 1947.50 की जगह 2330 रुपये मिलेंगे. नयी कीमत एक जनवरी से लागू हो गयी.