पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए बिहार में गैर भाजपाई दल कांग्रेस के साथ सांठ-गांठ कर रहे हैं.भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए सुशील ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर बिहार के सभी राजनीति दल की मजबूरी है कि वह केंद्र में कांग्रेस का ही समर्थन करें.
उन्होंने कहा कि पहली बार जब पिछड़ा वर्ग से आने वाला कोई व्यक्ति :नरेंद्र मोदी: प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना है तो उसका विरोध किया जा रहा है. दरअसल यह विरोध कांग्रेस के समर्थन में किया जा रहा है.सुशील ने कहा कि छद्म धर्मनिरपेक्षता के नाम पर एक गरीब और चाय बेचने वाले के बेटे को प्रधानमंत्री बनने से रोकने की कोशिश की जा रही है.
प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा अतिपिछड़ा मंच की ओर से कपरूरी ठाकुर जयंती समारोह की तैयारी के लिए आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए सुशील ने आरोप लगाया कि कांग्रेस केंद्र और राज्य में अपने लम्बे शासनकाल के दौरान अति पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा करती रही है. उन्होंने दावा किया कि अति पिछड़ों को सम्मान और आरक्षण का लाभ जनसंघ या भाजपा की सरकारों या इसके द्वारा समर्थित सरकारों में ही मिला है.सुशील ने कहा कि जब बिहार में कपरूरी ठाकुर की सरकार थी और उस सरकार में कैलाशपति मिश्र वित्त मंत्री थे तो अति पिछड़ों को सरकारी सेवा और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण का लाभ दिया गया था.