हाजीपुर-जमुई: बिहार के वैशाली और जमुई जिले में पुलिस ने छापामारी कर तीन माओवादियों को छह हथियार के साथ आज गिरफ्तार कर लिया.वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सराय थाना अंतर्गत धरहरा गांव के समीप से पुलिस ने लखेन्द्र पासवान और हरेंन्द्र पासवान नामक दो माओवादियों को आज गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि दोनों माओवादियों के पास से पुलिस ने चार देशी राइफल, दो कट्टे और 15 कारतूस जब्त किये हैं. चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों की करीब तीन माह पूर्व हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर घोसहर रेलवे हाल्ट के समीप रेल ट्रैक को उडाने की घटना के साथ इनकी कई अन्य नक्सली वारदाताओं में तलाश थी.