27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह हथियार के साथ तीन माओवादी गिरफ्तार

हाजीपुर-जमुई: बिहार के वैशाली और जमुई जिले में पुलिस ने छापामारी कर तीन माओवादियों को छह हथियार के साथ आज गिरफ्तार कर लिया.वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सराय थाना अंतर्गत धरहरा गांव के समीप से पुलिस ने लखेन्द्र पासवान और हरेंन्द्र पासवान नामक दो […]

हाजीपुर-जमुई: बिहार के वैशाली और जमुई जिले में पुलिस ने छापामारी कर तीन माओवादियों को छह हथियार के साथ आज गिरफ्तार कर लिया.वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सराय थाना अंतर्गत धरहरा गांव के समीप से पुलिस ने लखेन्द्र पासवान और हरेंन्द्र पासवान नामक दो माओवादियों को आज गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि दोनों माओवादियों के पास से पुलिस ने चार देशी राइफल, दो कट्टे और 15 कारतूस जब्त किये हैं. चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों की करीब तीन माह पूर्व हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर घोसहर रेलवे हाल्ट के समीप रेल ट्रैक को उडाने की घटना के साथ इनकी कई अन्य नक्सली वारदाताओं में तलाश थी.उन्होंने बताया कि वहीं जमुई जिला पुलिस ने चकाई थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान संजय हेम्ब्रम नामक एक हार्डकोर माओवादी को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया.चकाई थाना प्रभारी दुर्गेश राम ने बताया कि संजय चन्द्रमंडी थाने के गोबरदाहा गांव का निवासी है और उसकी कई नक्सली वारदातों में संलिप्तता रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें