Advertisement
उग्र छात्रों ने विद्यालय में की तोड़फोड़
महाराजगंज, सीवान. प्रखंड की कसदेवरा पंचायत के आकिल टोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण में अनियमितता से विद्यालय के छात्र-छात्रएं उग्र हो गये. आक्रोशित छात्रों विद्यालय की कुरसी, बेंच व कमरों के दरवाजे क्षतिग्रस्त कर दिये. वहीं कुछ छात्रों ने विद्यालय के हेडमास्टर की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके […]
महाराजगंज, सीवान.
प्रखंड की कसदेवरा पंचायत के आकिल टोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण में अनियमितता से विद्यालय के छात्र-छात्रएं उग्र हो गये. आक्रोशित छात्रों विद्यालय की कुरसी, बेंच व कमरों के दरवाजे क्षतिग्रस्त कर दिये. वहीं कुछ छात्रों ने विद्यालय के हेडमास्टर की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद टेघड़ा-धोबवलिया सड़क को जाम कर दिया और विद्यालय प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे. मालूम हो कि उत्क्रमित विद्यालय में राशि का वितरण किया जा रहा था.
इसी दौरान छात्र आक्रोशित हो गये. उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. उनका आरोप था कि प्रधानाध्यापक मुसलिम अंसारी द्वारा पैसे दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा था. इसके एवज छात्रों से नाजायज पैसे की वसूली की जा रही थी. प्रति छात्र 20 रुपये लिये जा रहे थे. मना करने पर उनके द्वारा मारने-पीटने की धमकी भी दी जा रही थी. यह देख छात्र आक्रोशित हो गये. छात्रों का उग्र रूप देख एचएम ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थाने के जमादार विजय कुमार ने दल-बल के साथ विद्यालय आ कर छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे. इस घटना के संबंध में प्रधानाध्यापक मो मुसलिम अंसारी का कहना था कि सारे आरोप निराधार हैं़ 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरा नहीं करने वाले छात्रों द्वारा जबरन पैसे लेने के लिए ड्रामा किया जा रहा है़ इसकी सूचना जब वरीय अधिकारी डीइओ महेशचंद्र पटेल व अनुमंडल के एसडीओ मनोज कुमार को मिली, तो उन्होंने अविलंब प्रखंड के बीइओ को घटना स्थल पर जाने का आदेश दिया़ प्रखंड के बीइओ का कहना था कि छात्रों के आरोप की जांच की जायेगी़ सही पाये जाने पर दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी़ वैसे 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को ही राशि देनी है़ समाचार प्रेषण तक सड़क से जाम नहीं हट पाया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement