सिसवन, सीवान.
जिले के दो मशहूर लुटेरे आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गये. उन्हें पुलिस ने छपरा के रसूलपुर से गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब दोनों रसूलपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. मुखबिर की सूचना पर सिसवन व ओपी पुलिस वहां पहुंच गयी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये दोनों लुटेरों पर दर्जनों मामले जिले व पड़ोसी जिलों में दर्ज हैं.
मालूम हो कि सिसवन थाना क्षेत्र के किशुनबारी निवासी विरेंद्र महतो उर्फ लंपटवां पुत्र श्रीराम महतो पुलिस की लिस्ट में स्थायी वारंटी था. धनू महतो पुत्र रामनाथ महतो भी उसका साथ देता था. दोनों का मुख्य पेशा लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देना था. वह कई वर्षो से जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर इस घटना को अंजाम दिया करते थे. पुलिस के लिए सिर दर्द बने दोनों लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बुन रखा था. और दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
इसी क्रम में पुलिस को आखिरकार सफलता हाथ लग ही गयी. सिसवन थानाध्यक्ष सुनील कुमार व ओपी थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने संयुक्त छापेमारी कर दोनों को उस समय गिरफ्तार कर लिया. जब दोनों छपरा के रसूलपुर में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. मालूम हो कि पुलिस ने यह छापेमारी बीती रात की. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने दोनों लुटेरों को जेल भेज दिया. इधर इनकी गिरफ्तारी की सूचना जैसे ही क्षेत्रवासियों को मिली, उन्होंने राहत की सांस ली.