पटना/मोकामा: दानापुर मंडल के झाझा-पटना रेलखंड पर एक पैसेंजर ट्रेन (63209) की चार बोगियां गुरुवार की सुबह पटरी से उतर गयीं. यह घटना तब हुई, जब यह ट्रेन रामपुर डुमरा स्टेशन पर रुकनेवाली थी. ट्रेन की गति धीमी होने की वजह से यात्रियों को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन इसका रेल परिचालन पर गहरा असर पड़ा. इसके चलते झाझा-पटना रूट पर चलने वाली कई गाड़ियां प्रभावित हुईं.
डाउन लाइन में गाड़ियां चलीं : सुबह पौने ग्यारह बजे से लेकर रात करीब आठ बजे तक परिचालन बाधित रहा. इस अवधि में डाउन लाइन में गाड़ियां चलीं, मगर अप लाइन घंटों ठप रहीं. घटना में चार-पांच यात्री आंशिक तौर पर घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही दानापुर डीआरएम एनके गुप्ता अपनी टीम व मुख्यालय के उच्चधिकारियों के साथ पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. पैसेंजर ट्रेन के डिरेल होने की वजह से इस खंड पर चलने वाली छह ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. तीन ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया, जबकि दस ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गये.
घटना उस समय घटी, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकने वाली थी. इस दौरान यह आशंका जतायी जा रही है कि लोहा से भरा झोला प्लेटफॉर्म पर फेंका गया जो पटरी पर गिर गया और इसकी वजह से ट्रेन के चक्के पटरी से उतर गये. इस मामले में आगे जांच चल रही है.
उपेंद्र कुमार सिन्हा, रेल एसपी
इनका आंशिक समापन
बांका से खुलने वाली 13241 बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस का आंशिक समापन पूर्व रेलवे क्षेत्र के स्टेशन पर.
पटना पहुंचने वाली 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस का बड़हिया में समाप्त हुई. यहीं से यह गाड़ी 18621 बनकर हटिया के लिए खुली.
मोकामा पहुंचने वाली 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन का आंशिक समापन किऊल में किया गया तथा यहीं से यह गाड़ी 53050 बनकर हावड़ा के लिए खुली. धनबाद से खुल कर पटना आनेवाली गाड़ी 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन झाझा में किया गया.
परिवर्तित मार्ग से चलीं
भागलपुर से खुल कर सूरत जाने वाली गाड़ी 19048 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस वाया किऊल-गया-मुगलसराय.
किऊल पहुंचनेवाली 14055 डिब्रूगढ़- दिल्ली ब्रह्नापुत्र एक्सप्रेस वाया किऊल- गया-मुगलसराय.
भागलपुर से खुलनेवाली 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस वाया किऊल-गया-मुगलसराय.
भागलपुर से खुलनेवाली 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस वाया किऊल- गया-मुगलसराय
टाटा से खुलनेवाली 18183 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस वाया आसनसोल-प्रधानखूंटा- गया-पटना.
झाझा पहुंचनेवाली 16309 एर्णाकुलम- पटना एक्सप्रेस वाया आसनसोल- प्रधानखूंटा-गया-पटना.
हावड़ा से खुलनेवाली 13007 तूफान एक्सप्रेस वाया आसनसोल-प्रधानखूंटा-गया-मुगलसराय.
हावड़ा से खुलनेवाली 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस वाया आसनसोल-प्रधानखूंटा-गया-मुगलसराय.
सियालदह से खुल कर उदयपुर जानेवाली 12315 अनन्या एक्सप्रेस वाया आसनसोल-प्रधानखूंटा-गया-मुगलसराय.
कोलकाता से खुलनेवाली 12325 कोलकाता-नांगलडैम एक्सप्रेस वाया प्रधानखूंटा- मानपुर-मुगलसराय.
रद्द हुईं ट्रेनें
13242 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका एक्सप्रेस
13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस
13330 पटना-धनबाद एक्सप्रेस
63573/63574 झाझा-किउल-झाझा पैसेंजर
63211 झाझा-पटना पैसेंजर