पटना: सूबे की धरोहर और शहर का सबसे बड़ा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स नये रूप में दिखेगा. इसकी कवायद पूरी कर ली गयी है. इसको लेकर नगर-आवास विकास विभाग के निर्देश पर बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रा.लि. (बुडको) द्वारा डिजाइन तैयार कर लिया गया है और बुडको को नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल गया है. संभावना है कि बुडको नये वर्ष के पहले-दूसरे सप्ताह में टेंडर निकाल कर फरवरी के अंतिम या मार्च के पहले सप्ताह से काम शुरू कर दे. मौर्यालोक परिसर के इस सौंदर्यीकरण पर 66 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
पार्किग की भी कोई टेंशन नहीं
नये डिजाइन के अनुसार मौर्यालोक परिसर में 266 वाहनों के लिए अंदर ग्राउंड व सरफेश पार्किग बनायी जायेगी. दो फ्लोर का अंदर ग्राउंड पार्किग स्वामी विवेकानंद पार्क के नीचे बनाया जायेगा, जहां 186 चारपहियों को एक साथ खड़ा रहने की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही सरफेश पर 80 चारपहिये वाहनों की पार्किग की व्यवस्था होगी. इन पार्किग स्थल के प्रवेश द्वार पर डिसप्ले बोर्ड लगे होंगे, जो पार्किग के खाली स्थान को इंगित करते रहेंगे. इन बोर्डो के रहने से पार्किग में वाहन लगाने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. हालांकि, पार्किग चार्ज क्या होगा, अभी तय नहीं किया गया है. ये व्यवस्था लागु होने पर पटनावासियों को राहत होगी.
हरियाली देख बाग-बाग हो उठेंगे आप, लगेगा पाम ट्री
परिसर में बाउंड्री को चारों ओर हरा-भरा बनाया जायेगा. इसके साथ ही परिसर के अंदर एलिवेटेड रोड और उसके किनारे टाइल्स लगाये जायेंगे. इन सड़कों के किनारे व पूरे परिसर में पाम ट्री लगायी जायेगी, ताकि परिसर भी खूबसूरत दिखे. इन परिसर में जगह-जगह बैठने के लिए सीमेंट की कुरसी और बेंच बनायी जायेगी.
राशि भुगतान के बाद ही लगेगी विज्ञापन की होर्डिग
वर्तमान में जहां मन किया, वहीं दुकानदार या एड एजेंसियां विज्ञापन की होर्डिग लगा देती हैं. मौर्यालोक परिसर के सौंदर्यीकरण के बाद विज्ञापन होर्डिग पर रोक लगा दी जायेगी. अगर किसी को विज्ञापन करना है, तो एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा और उसका विज्ञापन डिसप्ले के माध्यम से दिखाया जायेगा.
खरीदारी के साथ मनोरंजन भी
मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग के अंदर ज्यादा बदलाव नहीं किया जायेगा. हां, बाहर अल्यूमीनियम कोटेड किया जायेगा. इसके साथ ही बिल्डिंग के प्रत्येक ब्लॉक व प्रत्येक तल्ले पर अत्याधुनिक शौचालय बनाया जायेगा, ताकि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आनेवाले सभी लोगों को मूलभूत सुविधा मिल सकें. इसके साथ ही मौर्यालोक परिसर में आनेवाले लोगों को मनोरंजन कराने के लिए एक जगह पर एलक्ष्डी स्क्रीन लगाया जायेगा, जहां सिर्फ गाना सुनायी देगा. इसके बदल में बड़ा डिसप्ले बोर्ड लगा होगा, जहां परिसर की सभी दुकानों की जानकारी दी जायेगी. हालांकि, परिसर की सभी दुकानों के सामने भी उनके अपने डिसप्ले बोर्ड लगे रहेंगे.