जमुई : बिहार के जमुई जिले लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत दिग्घी गांव के समीप एक तेज रफ्तार डंपर के एक मोटरसाइकिल में ठोकर मार देने से मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. लक्ष्मीपुर के थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि दिग्घी-जिनहरा मुख्य मार्ग पर हुई इस दुर्घटना में मरने वालों में दिग्घी गांव निवासी बिपिन कुमार की भाभी अनीता देवी (21) और बहन पूजा कुमारी (18) शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल बिपिन कुमार को इलाज के लिए लक्ष्मीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिपिन अपनी भाभी और बहन को एक मोटरसाईकिल पर बिठाकर परीक्षा दिलाने जिनहरा उच्च विदयालय ले जा रहे थे तभी वे उक्त डंपर की चपेट में आ गए. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है. डंपर चालक अपने वाहन को छोडकर फरार हो गया है.