10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे व्यवसायी

संवाददाता,पटना वाणिज्य कर विभाग पर मनमाना कार्रवाई का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय व्यवसायी शुक्रवार को सड़क पर उतर आये. नाराज व्यवसायियों ने फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, रेडियो स्टेशन व एक्जीबिशन रोड इलाकों में घूम-घूम कर सड़कों पर खुली दुकानों को बंद कराया. वाणिज्य कर विभाग और प्रशासन के खिलाफ जम कर […]

संवाददाता,पटना

वाणिज्य कर विभाग पर मनमाना कार्रवाई का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय व्यवसायी शुक्रवार को सड़क पर उतर आये. नाराज व्यवसायियों ने फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, रेडियो स्टेशन व एक्जीबिशन रोड इलाकों में घूम-घूम कर सड़कों पर खुली दुकानों को बंद कराया. वाणिज्य कर विभाग और प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस कारण दोपहर में दुकानें बंद रहीं, लेकिन प्रदर्शनकारियों के हटते ही फिर से खोल दी गयीं.

सांसद ने दिया समर्थन : स्थानीय व्यवसायियों की बंदी को सांसद रामकृपाल यादव और पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू का समर्थन भी मिला. सड़कों पर प्रदर्शन के बाद तमाम व्यवसायी बुद्ध स्मृति पार्क गेट पर इकट्ठा हुए, जहां सभी हुई. सभा में वाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई की निंदा की गयी. सांसद ने बताया कि टैक्स के नाम पर व्यवसायियों को प्रताड़ित किया जा रहा है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि टैक्स देने के बावजूद वाणिज्य-कर विभाग के अधिकारी नाजायज पैसा के लिए परेशान करते हैं. अगर कोई टैक्स नहीं देता है और कानून को हाथ में लेता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन निदरेष लोगों पर कार्रवाई करना सही नहीं है. जिन्होंने भी विभाग के अधिकारियों के साथ मारपीट की, उन्हें चिह्न्ति कर गिरफ्तार किया जाये. उन्होंने कहा कि बेहिसाब टैक्स की नीति नीतीश सरकार में रहे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ही बनाया था. न्याय व विकास का दावा करने वाली सरकार में व्यवसायियों व गरीबों का दोहन किया जा रहा है.

आंदोलन का निर्णय : वाणिज्यकर विभाग की कार्रवाई के बाद व्यवसायियों ने निर्णय लिया कि शुक्रवार से आंदोलन शुरू होगा. दोपहर बाद ही तमाम स्थानीय दुकानदार बुद्ध स्मृति पार्क के समीप इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया. इस कारण डाकबंगला चौराहे पर जाम की स्थिति रही.

सोमवार की सुबह तक बंद रहेंगी दुकानें

व्यवसायियों ने एलान किया है कि अगर उनकी मांगों पर अविलंब कार्रवाई नहीं हुई, तो सोमवार की सुबह तक सभी दुकानें विरोध में बंद रहेगी. व्यवसायियों ने बताया कि नौ बजे से चिरैयाटांड़ पुल के नीचे स्थित श्रीराम प्लाजा से काली पट्टी बांध कर पद यात्र निकाली जायेगी और घटना का विरोध किया जायेगा. निर्णय शुक्रवार की शाम एसपी वर्मा रोड में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया.

राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ ने की निंदा : राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ ने घटना की निंदा है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद शंकर पराशर, महासचिव मुकेश कुमार गुप्ता, राज किशोर प्रसाद व सचिव राधे लाल गुप्ता ने वाणिज्य-कर अधिकारियों पर मनमाना तरीके से दुकानों को सील करने का आरोप लगाया है.

आपसी सहयोग से ही बढ़ेगा राजस्व : चैंबर

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने राजा मार्केट में वाणिज्य कर अधिकारी व व्यवसायियों के बीच हुई घटना पर दु:ख जताया है. चैंबर के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि दो दिनों तक राजा मार्केट की तमाम दुकानों में निरीक्षण हुआ और सभी व्यवसायियों ने अपना समर्थन दिया. इस कारण बुधवार को हुई हिंसक घटना में राजा मार्केट के व्यवसायियों का हाथ होने की आशंका नहीं है. ऐसा महसूस होता है कि इसके पीछे जरूर व्यवसायियों को परेशान करने की प्रवृत्ति रही होगी. बताया कि आपसी सहयोग से ही राजस्व में वृद्धि हुई है आगे भी होगा,लेकिन कुछ माह से संबंधों में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर विभाग को कर अपवंचना करने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए. व्यवसायियों को चेकिंग के नाम पर परेशान नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रह की जिम्मेवारी वाणिज्य कर विभाग व व्यवसायियों दोनों की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें