सीवान.
बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग का जांच अभियान बुधवार को भी जारी रहा. विद्युत अधीक्षण अभियंता अजय कुमार के नेतृत्व में एमए कॉलोनी निवासी नामी चिकित्सक इसरत हुसैन के यहां बिजली चोरी पकड़ी गयी. उनके मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि चिकित्सक पर एक लाख 39 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. साथ ही स्वीकृत लोड से अधिक लोड के कारण डॉ हबीउल्लाह खान पर 35 हजार रुपये व आरके मॉडल पब्लिक स्कूल पर 95 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
उन्होंने बताया कि आनंद नगर स्थित एयरटेल के टावर द्वारा अवैध रूप से सामने स्थित रिलायंस टावर को बिजली प्रदान की गयी थी, जो बिजली चोरी और चोरी कर बिजली बेचने का मामला है. इसको लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. उनका कहना था कि बिजली चोरों को किसी भी शर्त पर बख्शा नहीं जायेगा. ओवरलोड कर बिजली जलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जनता से अनुरोध है कि वे स्वेच्छा से अपना लोड निर्धारित करा लें. साथ ही इस अभियान में विभाग का साथ दें और बिजली चोरी संबंधी जानकारी हो, तो विभाग को दें. सूचना देनवाले का नाम गुप्त रखा जायेगा. इस अभियान में कार्यपालक अभियंता मुकेश नंदन, एसडीओ प्रदीप कुमार, सुमन, पंकज गुप्त व कनीय अभियंता आदर्श कुमार, विवेक कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.