पटना: सिने अभिनेता अनुपम खेर की पुस्तक ‘आप खुद ही बेस्ट हैं’ के नए संस्करण का गणितज्ञ और सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार ने पटना में जारी पुस्तक मेला के दौरान आज लोकार्पण किया.
युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए लिखी गयी अपनी इस पुस्तक के नए संस्करण का पटना में चल रहे पुस्तक मेला में आज लोकार्पण किए जाने के अवसर पर अनुपम ने कहा कि इसमें उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि किसी को अपनी विफलता से हतोत्साहित नहीं होना चाहिए और विफलता को सफलता में परिवर्तित करने के लिए कडी मेहनत करनी चाहिए.अपने फिल्मी जीवन के संघर्ष के दिनों की चर्चा तथा अपने दादा की नसीहतों को याद करते हुए अनुपम ने कहा कि बारिश में भींगे हुए व्यक्ति को वर्षा से घबराना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में अपने सपने को साकार करने के लिए बुद्धिमता को पाने की ललक होनी चाहिए.अपने स्कूली जीवन की एक घटना का उदाहरण देते हुए अनुपम ने कहा कि गृह नगर शिमला में परीक्षा में फेल हो जाने के बावजूद उनके पिता ने उन्हें एक अच्छे होटल में ले जाकर उन्हें बेहतर खाना खिलाया. इससे अचंभित देख उन्होंने मुझसे कहा कि विफलता से परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि उसे सफलता में बदलने के लिए कडी मेहनत करनी चाहिए.
अनुपम ने दूसरी मिसाल गणितज्ञ आनंद कुमार की दी जिन्हें आर्थिक तंगी के कारण काफी संघर्ष करना पडा.आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता के लिए निर्धन बच्चों को मुफ्त पढाने के लिए सुपर 30 नामक संस्था चलाने वाले आनंद ने बताया कि अपनी आर्थिक तंगी के कारण वह उच्च शिक्षा के लिए कैम्ब्रिज नहीं जा सके थे. उन्होंने कहा कि सुपर 30 में अध्ययन कर कई भूमिहीन मजदूरों, रिक्शाचालकों और छोटे दुकानदारों के बच्चे आईआईटी में प्रवेश पाने में सफलता पाये.