27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा इंतजामों का ब्योरा दें सीएम : सुशील

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में यदि हिम्मत है, तो वे पटना में हुई अधिकार रैली व हुंकार रैली की सुरक्षा के तुलनात्मक आंकड़े पेश करें. सीएम को यह चुनौती बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दी. वे पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. भाजपा बार-बार हुंकार रैली में किये गये […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में यदि हिम्मत है, तो वे पटना में हुई अधिकार रैली व हुंकार रैली की सुरक्षा के तुलनात्मक आंकड़े पेश करें. सीएम को यह चुनौती बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दी.

वे पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. भाजपा बार-बार हुंकार रैली में किये गये सुरक्षा इंतजामों से मुतल्लिक सवाल पूछ रही है, पर आज तक एक का भी जवाब न तो मुख्यमंत्री दे रहे हैं, न जदयू प्रवक्ता या प्रशासनिक पदाधिकारी.

उन्होंने पूछा, यदि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे, तो गांधी मैदान में आतंकी कैसे घुस गये और दर्जनों बम लगाने में सफल हो गये? यदि गांधी मैदान में सीसीटीवी कैमरे लगे, तो कहां लगे. उनकी फुटेज कहां हैं? हुंकार रैली में मेटल डिटेक्टर लगाने के नाम पर भी महज खानापूरी की गयी. आश्चर्य तो इस बात का है कि आज तक हुंकार रैली ब्लास्ट की जांच के आदेश नहीं दिये गये. संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश महामंत्री सूरज नंदन कुशवाहा, सुधीर शर्मा व धीरेंद्र सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें