पटना: चारा घोटला के एक मामले में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के जेल जाने के चलते पार्टी ने राज्य से जदयू सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए परिवर्तन रैली की कमान पूर्व मुख्यमंत्री एवं उनकी पत्नी राबड़ी देवी को सौंप दी है.
राजद के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर यादव ने बताया कि लालू प्रसाद जी की अनुपस्थिति में राबडी देवी परिवर्तन रैली के प्रथम चरण में बिहार के सभी प्रमण्डलों में आम सभाओं को संबोधित करेंगी.उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत 18 नवम्बर को गया प्रमण्डल के शेरघाटी में परिवर्तन रैली आयोजित कर की जाएगी.
रणधीर ने बताया कि राबड़ी देवी 21 नवम्बर को पटना प्रमंडल के पालीगंज, 25 नवम्बर को तिरहुत प्रमण्डल के मीनापुर, 27 को शाहाबाद के कोचस, 30 नवम्बर को मुंगेर प्रमण्डल के लखीसराय तथा 8 दिसम्बर को दरभंगा प्रमंडल के जीबछ घाट में आम सभा को संबोधित करेंगी.उन्होंने बताया कि इसके बाद सभी जिला मुख्यालयों सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी राबड़ी देवी परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगी.
उल्लेखनीय है कि बिहार से नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने के राजद की परिवर्तन रैली पर लालू प्रसाद के जेल जाने से विराम लग गया था.