पटना: अब ग्रुप सी में मैट्रिक नहीं, इंटर पास को ही स्थायी नौकरी मिलेगी. जिन विभागों ने नियुक्ति को लेकर सेवा संवर्ग नियमावली में संशोधन नहीं किया है, वह जल्द संशोधन करा लेंगे. गुरुवार को मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में सहमति बनी है. पुलिस व होमगार्ड में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पहले से ही इंटर निर्धारित है.
जेल में कक्षपाल समेत अन्य पदों के लिए योग्यता इंटर निर्धारित की जा चुकी है. एक दर्जन से अधिक सेवा संवर्ग के नियमावली में संशोधन किया जा चुका है. मुख्य सचिव ने बताया कि बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग को अभी लगभग आठ हजार पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार की ओर से प्रस्ताव भेजा जाना है.
इनमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, निम्न वर्गीय लिपिक और ड्राफ्ट्समैन के पद हैं. इसके अलावा लगभग पांच हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए विभिन्न विभागों की ओर से आयोग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. विभागों से कहा गया है कि इंटर योग्यता आधारित पदों के लिए जल्द प्रस्ताव आयोग को भेजा जाये. सरकार खाली पदों पर एक वर्ष के अंदर स्थायी नियुक्ति करेगी. जो संविदा पर काम कर रहे हैं, उन्हें नियुक्ति में वेटेज दिया जायेगा.