पटना : जदयू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर फर्जी फेसबुक एकाउंट चलाने वालों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि वे भ्रम फैलाने एवं आनलाइन वाकयुद्ध छेड़ने का प्रयास नहीं करें. नीतीश के ब्लाग एवं फेसबुक एकाउंट का प्रबंधन करने वाले जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री का आधिकारिक पेज डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट फेसबुक डाटकाम:नीतीश कुमार जेडीयू है. मुख्यमंत्री के फर्जी एकाउंट चलाने वाले लोगों के खिलाफ पार्टी साइबर कानून के तहत काननी कार्रवाई करेगी.
झा ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘हमने हाल में इस फेसबुक पेज को शुरु किया है क्योंकि हमारा मानना है कि यह राज्य एवं उसके बाहर उन युवाओं एवं करोड़ों मोबाइल एवं इंटरनेट उपयोगकर्ताओं से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण जरिया है जो कंप्यूटर एवं सेल फोनों के जरिये विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है तथा यह महत्वपूर्ण है कि लोगों से निर्बाध रुप से जुड़ा जाये तथा उन्हें नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में हो रहे विभिन्न विकास के बारे में जानकारी दी जाये.’’झा ने कहा कि कुछ निहित स्वार्थो वाले लोग इन फर्जी एकाउंटों में से कुछ को चुनकर उन पर राजनीतिक रुप से प्रेरित होने की बात कह सकते हैं. उन्होंने कहा,‘‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे मुख्यमंत्री का नाम का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर कोई पेज नहीं चलायें.’’