गुठनी (सीवान)
Advertisement
व्यवसायी की हत्या कर चार लाख लूटे
गुठनी (सीवान) थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे मैहरौना-गुठनी मुख्य मार्ग पर स्थित बाबा होटल व शक्ति ढाबा के बीच अज्ञात बदमाशों ने यूपी के लार बाजार निवासी एक व्यवसायी को गोलियों से भून दिया. इस घटना में व्यवसायी की मौके पर मौत हो गयी. इसके बाद बदमाश उसके पास रखे करीब चार लाख रुपये […]
थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे मैहरौना-गुठनी मुख्य मार्ग पर स्थित बाबा होटल व शक्ति ढाबा के बीच अज्ञात बदमाशों ने यूपी के लार बाजार निवासी एक व्यवसायी को गोलियों से भून दिया. इस घटना में व्यवसायी की मौके पर मौत हो गयी. इसके बाद बदमाश उसके पास रखे करीब चार लाख रुपये लेकर फरार हो गये. इधर देर तक घर नहीं पहुंचने पर खोज में पहुंचे व्यवसायी का बाइक चालक मैहरौना पुल के पास मिल गया. इसके बाद चालक सहित परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने व्यवसायी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं चालक का फर्द बयान लेने के लिए थाने लेकर चली आयी. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस घटना के बाद में लार बाजार की सभी दुकानें बंद हो गयीं.
बता दें कि यूपी के देवरिया जिले के लार बाजार के भरटोलिया निवासी जय प्रकाश जायसवाल किराना के थोक विक्रेता थे. शनिवार की शाम अपने दुकान पर रहने वाले एक आदमी विशाल कुमार(22) साथ प्लेटिना बाइक पर सवार होकर तगादा करने के लिए निकले. सबसे पहले वे लार रोड, फिर भागलपुर, रेवली, पिंडी से वसूली करते हुए पहुंचे. गुठनी पहुंचते-पहुंचते शाम हो गयी. करीब रात के 8.30 बजे के आसपास वह वापस गुठनी से घर जा रहे थे. इस दौरान उनके पास वसूली के करीब चार लाख रुपये थे. बाइक उनकी दुकान पर कार्य करने वाला विशाल चला रहा था. अभी वह यूपी सीमा से पहले बाबा होटल के समीप पहुंचे ही थे कि बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी. गोली लगते ही वह नीचे गिर पड़े. इसके बाद बदमाशों ने जय प्रकाश जायसवाल को कई गोलियां दाग दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. बदमाशों ने बाइक की डिक्की का लॉक तोड़ उसमें रखे चार लाख रुपये निकाल लिये और फरार हो गये. इधर गोली लगने के बाद व्यवसायी को छोड़ उनकी दुकान पर कार्य करने वाला विशाल भाग गया था. इधर देर रात होने पर परिजन परेशान हो गये और उनकी खोज में गुठनी निकल पड़े. परिजन अभी मैहरौना के समीप पहुंचे ही थे कि विशाल दिखा. परिजनों ने रुक उससे जय प्रकाश के बारे में जानकारी ली तो वह दंग रह गये. इसके बाद उसे लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाइक चला रहे युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
इस घटना के बाद से मृतक के घर कोहराम मच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement