पटना: आयकर विभाग के बिहार-झारखंड मुख्यालय ने एक स्वर्ण व्यापारी के देश भर में 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान करीब 500 करोड़ से अधिक के सोने-चांदी की जानकारी मिली है. छापेमारी के दौरान स्वर्ण व्यापारी के बिहारशरीफ स्थित दुकान से 22 किलो सोना, 100 किलो चांदी और 12 लाख नकद मिला है.
Advertisement
मिला 22 किलो सोना व 100 किलो चांदी
पटना: आयकर विभाग के बिहार-झारखंड मुख्यालय ने एक स्वर्ण व्यापारी के देश भर में 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान करीब 500 करोड़ से अधिक के सोने-चांदी की जानकारी मिली है. छापेमारी के दौरान स्वर्ण व्यापारी के बिहारशरीफ स्थित दुकान से 22 किलो सोना, 100 किलो चांदी और 12 लाख नकद मिला […]
आयकर सूत्रों ने बताया कि रांची के जेवर ज्वेलर्स, बेंगलुरु के मयंक ज्वेलर्स, आर्या ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड, वृंदा ज्वेलर्स, तिरुपति ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड व जेएम ज्वेलर्स और बिहारशरीफ के आरएम ज्वेलर्स और मुन्ना लाल मनोहर लाल आर्या के ज्वेलर्स फर्म के अलावा कोलकाता में भी छापेमारी की गयी. इन ज्वेलर्स फर्मो के मालिक जन प्रकाश आर्या और उनके परिजनों के खिलाफ जांच की गयी. छापेमारी के दौरान बिहारशरीफ स्थित ज्वेलर्स के यहां से 22 किलो सोना, 100 किलो चांदी व 12 लाख नकद बरामद किया गया. साथ ही कई बिल और रजिस्टर भी बरामद किये. सूत्रों के अनुसार बिहारशरीफ में दुकान का संचालन जन प्रकाश आर्या द्वारा बेंगलुरु स्थित अपने कॉरपोरेट ऑफिस से किया जाता था. वहां सिर्फ कर्मचारी तैनात किये गये थे. बिहारशरीफ में बरामद सोने व चांदी के मूल्यांकन के लिए पटना से मूल्यांकनकर्ताओं को भेजा गया है.
रांची के तीन दुकानों पर कार्रवाई
रांची में आर्या बंधुओं की तीन दुकानों सहित चार घरों पर छापेमारी की गयी. सूत्रों के अनुसार आर्या बंधुओं द्वारा रांची में कई फ्लैट खरीदने जाने के भी साक्ष्य मिले हैं. वहां कोलकाता से तीन मूल्यांकनकर्ताओं को बुलाया गया है.
आयकर सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में कुल 125 आयकर पदाधिकारियों व कर्मियों को लगा गया था. इसके पूर्व आयकर विभाग ने स्वर्ण व्यवसायी आर्या बंधुओं के प्रतिष्ठानों का सर्वे कराया. इसके दौरान विभाग को महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगीं, जिनके आधार पर छापेमारी का निर्णय लिया गया. आयकर सूत्रों के अनुसार दीपावली में सोना-चांदी के कारोबार में इजाफे को लेकर बड़ी मात्र में सोने-चांदी का भंडारण किया गया था. विशेष रूप से रांची में बड़ी मात्र में सोने व चांदी के आभूषण व अन्य बेशकीमती जवाहरात मिले हैं. घरों पर मिले सोने-चांदी का अलग से मूल्यांकन कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement