13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

68 साल में पहली बार देखा बकरीद पर ऐसा मौसम

पटना: मौसम की मार ने पहले पूजा पंडालों की रौनक बिगाड़ी, फिर रावण दहन का मजा भी फीका किया. बुधवार को बकरीद पर भी इसका असर दिखेगा. बेमौसम हुई इस बारिश पर मोहम्मद महमूद शाह का कहना है कि 68 साल का हूं, बकरीद में पहली बार इस तरह के मौसम का सामना करना पड़ […]

पटना: मौसम की मार ने पहले पूजा पंडालों की रौनक बिगाड़ी, फिर रावण दहन का मजा भी फीका किया. बुधवार को बकरीद पर भी इसका असर दिखेगा. बेमौसम हुई इस बारिश पर मोहम्मद महमूद शाह का कहना है कि 68 साल का हूं, बकरीद में पहली बार इस तरह के मौसम का सामना करना पड़ रहा है. मौसम बदमिजाज है.

अल्लाह की मरजी सबको मंजूर होना चाहिए. बारिश और बूंदाबांदी के बीच कीचड़ से गुजर कर मसजिदों में जाने में नमाजियों को परेशानी होगी. लेकिन, इससे संख्या में कमी नहीं आयेगी. वहीं, पालीगंज के मोहम्मद जफर नियाजी ने कहा कि मेरी उम्र 70 बरस हो चुकी है. पांचों वक्त की नमाज अदा करता हूं. जब से होश संभाला है तकरीबन हर ईद-बकरीद की याद जेहन में ताजा है. यह पहला मौका है कि जब बारिश के बीच बकरीद मनायी जायेगी. 60 साल में इस तरह का मौसम नहीं देखा. खैर मौसम कैसा भी हो बकरीद तो मनेगी ही.

इधर बकरीद को लेकर मंगलवार को बाजारों में खासी चहल-पहल रही. खासकर जगदेव पथ स्थित बकरी बाजार में कुरबानी के लिए बकरों की खरीद के लिए देर शाम तक मेला-सा नजारा था.

छाये रहे सलमान व टाइगर : इस बार जगदेव पथ स्थित बकरी बाजार में सलमान व शाहरूख के नामवाले बकरे मेले की रौनक रहे. सलमान की कीमत डेढ़ लाख थी, जबकि टाइगर की कीमत 1.20 लाख. यूपी के मऊ निवासी व्यवसायी अफजल अहमद ने अपने डेढ़ सौ किलो के बकरे का नाम सलमान रखा है, वहीं पटना सिटी के चमडोरिया के इमरान कुरैशी 120 किलो का एक दुंबा लेकर आये थे. इसके अलावा शेरा व अन्य दूसरे नामोंवाले बकरों की भी खासी चर्चा रही. हालांकि, 20 से 25 किलो के बकरे की ज्यादा मांग थी. 15- 20 किलो के बकरे छह से 10 हजार रुपये के बीच बिके. उधर, बाजार में सेवई-लच्छों व उपहारों की दुकानों पर भी काफी भीड़ दिखी. खास तौर से पटना मार्केट, सब्जीबाग, न्यू मार्केट में खरीदारी के लिए लोगों का तांता लगा रहा.

डॉक्टरों की छुट्टी रद्द
बकरीद को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसी से सुबह गांधी मैदान में होनेवाली नवाज की मॉनीटरिंग होगी. इसके लिए गांधी मैदान के चारों ओर चार चलंत एंबुलेंस लगाये गये हैं, जिनमें डॉक्टर इमरजेंसी दवा के साथ मौजूद रहेंगे. दूसरी ओर, अस्पतालों में इमरजेंसी रोस्टर तैयार कर डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. सभी शहरी व प्राथमिक अस्पतालों में इमरजेंसी दवा लायी गयी है, ताकि मरीजों को इलाज के लिए भटकना न पड़े. पीएमसीएच में 15 बेड स्पेशल बनाये गये हैं, जिसका उपयोग आपदा के समय किया जायेगा. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ अमरकांत झा अमर ने बताया कि डॉक्टर इमरजेंसी रोस्टर के मुताबिक तैनात हैं. छठपूजा तक रोस्टर तैयार कर छुट्टी रद्द कर दी गयी है.

सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. जहां-जहां नमाज होनी है, वहां एक पदाधिकारी व चार जवानों को तैनात किया गया है. वहीं, नमाज के दौरान गांधी मैदान के चारों ओर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. 20 प्रमुख स्थानों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे से भी भीड़ पर नजर रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें