पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि अंगरेजों व कांग्रेस ने देश के शैक्षणिक माहौल को ध्वस्त कर दिया. बिहार के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की जरूरत है.
यह बात भाजपा शिक्षा मंच के कार्यक्रम में विधान पार्षद व मंच के राष्ट्रीय संयोजक नरेंद्र सिंह ने कहा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक-एक शिक्षक को जोड़ा जाना चाहिए. मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रो अनिल यादव ने कहा कि शिक्षा को संस्कार के साथ विज्ञान तक लाने का सार्थक प्रयास होना चाहिए. प्रदेश महामंत्री प्रो संजय श्रीवास्तव ने प्रस्ताव पेश किया, जिसमें विवि व कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने, वर्षो से कार्यरत तदर्थ शिक्षकों को नियुक्ति में प्राथमिकता देने और योग्य शिक्षकों को कुलपति व उपकुलपति मनोनीत करने की मांग की गयी है.
बैठक में पूर्व विधान पार्षद डॉ राजेंद्र गुप्ता, विधायक डॉ उषा विद्यार्थी, सुधीर शर्मा, डॉ मधु वर्मा, डॉ गिरीश गौरव व प्रो मुक्तिनाथ सिंह उपस्थित थे. पटना विवि के शोधार्थी चंद्रगुप्त मिश्र, अखिलेश कुमार सिंह, कुणाल प्रियदर्शी व प्रेमचंद कुमार राय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.