7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेंगे 85 नये थाने

पटना: नक्सल प्रभावित 27 जिलों में 85 नये थाने खोलने का रास्ता साफ हो गया है. प्रशासी पद वर्ग समिति ने नये थाने खेलने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. गृह विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए कैबिनेट को भेज दिया है. गृह विभाग का आकलन है कि अगले वर्ष से नये […]

पटना: नक्सल प्रभावित 27 जिलों में 85 नये थाने खोलने का रास्ता साफ हो गया है. प्रशासी पद वर्ग समिति ने नये थाने खेलने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. गृह विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए कैबिनेट को भेज दिया है. गृह विभाग का आकलन है कि अगले वर्ष से नये थाने काम करने लगेंगे. इसके लिए आवश्यक तैयारी भी शुरू कर दी गयी है.

गृह विभाग से तैयार प्रस्ताव के अनुसार, राज्य की आबादी 10.5 करोड़ है. 2020 तक यह आबादी साढ़े बारह करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. प्रावधान के अनुसार, हर 10 पंचायतों पर एक थाना होना चाहिए, लेकिन वर्तमान में 15-20 पंचायतों पर एक थाना है.

यानी, अभी एक थाना एक लाख से डेढ़ लाख की आबादी पर है, जबकि होना चाहिए 50-60 हजार की आबादी पर. राज्य में वर्तमान में 813 सिविल व 40 रेल पुलिस थाने हैं. पूर्व आइएएस व पूर्व मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित प्रशासनिक सुधार समिति ने भी बेहतर कानून व्यवस्था के लिए 10 पंचायत पर एक थाना खोलने की अनुशंसा सरकार से की थी. पुलिस मुख्यालय ने दो माह पूर्व राज्य सरकार को नक्सल प्रभावित 27 जिले में 85 नये थाना खोलने का प्रस्ताव भेजा था. गृह विभाग ने प्रशासी पद वर्ग समिति से सहमति ले ली है.

यहां खुलेंगे थाने

पटना: इमामगंज, पियरपुर, नेउरा, जमुई इचीपुर

गया: टनकुप्पा, चाकंद, लुटुआ, छकरबंधा, सोहैल, मैंगरा

औरंगाबाद: कंचनपुर, देवरिया

जहानाबाद: ओकरी

नवादा:थाली, परना धाबर, नेमदारगंज

अरवल: वंशी

रोहतास: यदुनाथपुर

कैमूर: अथान, सारोदाग, करार, चौधरना, लोहरा

भोजपुर: हसनबाजार

मुंगेर: गंगटा, लदैयाटांड़, हरीनमार

जमुई: चेहिरा, दुआरी पहारी, विचकोरवा, दिग्घी, लछुआर, बटिया, गरही, मोहनपुर

लखीसराय: बन्नु बगीचा, तेतरहाट, किऊल

बांका: पंजवारा, बंधुावा, कुदावली, जयपुर, सूईया, खैरा, धनकुंड, जिलेबियामोड़

खगड़िया: गंगौर, बहादुरपुर, पिपरपानी, अमौसी, मदेया

मुजफ्फरपुर: राजेपुर, जजाैर, रामपुर हरी, पानापुर, चक्की, सुहागपुर

वैशाली: काजीपुर, महीसौर, हरिलोचनपुर, पानापुर लंगा

शिवहर: तरियानी छपरा, हिरम्मा, फतहपुर

सीतामढ़ी: महिंदवारा, सुप्पी, बोखरा, चोरौत

पूर्वी चंपारण: गरहिया बाजार, नारायणपुर चौक

सीवान: लकड़ी दरगाह, पत्तर

सारण : मुहम्मदपुर, सिताब दियारा

दरभंगा: तिलकेश्वर, वाजिदपुर, बरगांव

पूर्णिया: मोहनपुर

कटिहार: कंचना

सहरसा: कनरिया, रंजनपुर, कबीरथाप

समस्तीपुर: साकमोहन, लारझाघाट

मधुबनी: जोगिया, नारहिया बाजार, सिसौनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें