पटना: सुपौल के मलहनी व परसरमा गांवों के बीच मंगलवार को शिव कुमार मंडल नामक व्यक्ति के मुंह में पिस्तौल डाल कर गोली मारनेवाले शार्प शूटर शुक्रवार को किसी की हत्या करने जालंधर जा रहे थे. उन्हें कंकड़बाग पुलिस ने राजेंद्रनगर टर्मिनल के पास से गिरफ्तार किया है.
अगर थोड़ी देर हो जाती, तो दोनों ट्रेन से जालंधर निकल गये होते. गिरफ्तार अपराधियों में रजनीश कुमार सिंह (सहरसा, धनसोहा) व सुमित कुमार (बगरस, घनश्यामपुर, दरभंगा) शामिल हैं. सुमित सहरसा में ही कोर्ट के पास पंक्चर की दुकान चलाता है और वहीं एक लॉज में रहता है. इसकी दोस्ती रजनीश के साथ हुई और यह भी अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया.
मंडल की गरदन में फंसी है गोली
17 सितंबर को रजनीश अपने दोस्त सुमित के साथ सुपौल के परसरमा गांव स्थित बहन की ससुराल आया था. वे दोनों परसरमा गांव की बगल में ही नहर किनारे बैठ कर लूट की योजना बना रहे थे. इसी बीच परसरमा गांव के ही शिव कुमार मंडल समेत तीन चार लोग उधर से गुजर रहे थे. उन लोगों ने जब दोनों को अकेले देखा, तो उनसे वहां होने का कारण पूछा. इसके बाद वे लोग आगे बढ़ गये. शिव कुमार मंडल पीछे रुक गया और अपने मोबाइल फोन से बात करने लगा. इन दोनों को शक हुआ कि शायद वह पुलिस को फोन कर रहा है. इस पर वे दोनों वहां से उठे और पीछे से जाकर मंडल को पकड़ लिया. रजनीश ने उसके मुंह में पिस्तौल डाल कर दो फायर कर दिया और उसे मृत समझ कर वहां से फरार हो गये. मंडल को गंभीर हालत में पीएमसीएच में इलाज के लिए लाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है. दोनों गोलियां उसकी गरदन में फंसी हैं.