पटना: राजधानी के विभिन्न इलाकों में अवैध देसी-विदेशी शराब व गांजा बेचनेवालों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को विशेष अभियान चलाया. अभियान बुद्घा कॉलोनी, कोतवाली, दीघा, पीरबहोर व आलमगंज थाना क्षेत्रों चला.
शराब व गांजे के अवैध अड्डों से पुलिस ने 12 हजार नकद, 21 मोबाइल फोन, सिगरेट के 10 डिब्बे, भारी मात्र में शराब व 100 पुड़िया गांजा भी बरामद किया. इन अड्डों से 21 लोग भी पकड़े गये.
इनमें कई व्यवसायी व रईसजादे भी हैं. एसएसपी मनु महाराज ने ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि लाइसेंसी शराब की दुकान की आड़ में कुछ लोग अवैध रूप से धंधा कर रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह से लेकर शाम तक अभियान चलाया. इस दौरान 21 लोग गिरफ्तार किये गये. इनमें कई व्यवसायी व रईसजादे भी हैं.