पटना: विशेष राज्य के दर्जे पर भाजपा नेता सुशील मोदी के बयान पर जदयू ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह व राजीव रंजन प्रसाद ने मोदी द्वारा लिखे गये एक विशेष आलेख का हवाला देते हुए पूछा है कि आखिर सत्ता में रहने के दौरान उन्होंने किस आधार पर इस मांग का पुरजोर समर्थन किया था. दोनों नेताओं ने कहा कि विशेष दर्जे पर हर दिन बयान देकर श्री मोदी राज्य की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
सत्ता से हटने के बाद वे गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं. ऐसा लग रहा है, मानों उन्हें बयान देने की बीमारी हो गयी है. श्री प्रसाद ने मोदी को तिकड़मबाज नेता की संज्ञा दी और कहा कि साख समाप्त होने के कारण वे अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं. भाजपा जिस नेता को पीएम के रूप में प्रोजेक्ट कर रही है, उनके राज्य में जन्म लेनेवाले हर बच्चे पर 23 हजार रुपये का कर्ज है. सबसे अधिक कुपोषित बच्चे गुजरात में हैं. देश के कई राज्यों में हुए चुनाव में उस नेता के होने पर भी भाजपा को हार मिली.
कांग्रेस से अपनी तुलना करनेवाले भाजपा नेताओं को इस सच्चई के बारे में भी बोलना चाहिए. लालू प्रसाद पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक प्रेम का स्वांग रचनेवाले राजद नेता ने अपने सम्मेलन में किसी अल्पसंख्यक नेता को भाषण देने का मौका नहीं दिया. उन्होंने पार्टी विरोधी बयान देनेवाले सांसद पूर्णमासी राम व कैप्टन जयनारायण निषाद पर कार्रवाई की बात कही. मौके पर प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य भी मौजूद थे.