13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम एक्सपर्ट मंटू गिरफ्तार

पटना: देसी बम बनाने में एक्सपर्ट कुख्यात मंटू डोम उर्फ मंटू राम ( एनएमसीएच क्वार्टर) व उसके साथी मुकेश कुमार उर्फ मुक्कू (सादिकपुर) को पुलिस ने रविवार की रात आलमगंज थाने के मीना बाजार, कूड़ा पर से गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, दो कारतूस, दो बम, दो […]

पटना: देसी बम बनाने में एक्सपर्ट कुख्यात मंटू डोम उर्फ मंटू राम ( एनएमसीएच क्वार्टर) व उसके साथी मुकेश कुमार उर्फ मुक्कू (सादिकपुर) को पुलिस ने रविवार की रात आलमगंज थाने के मीना बाजार, कूड़ा पर से गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, दो कारतूस, दो बम, दो मोबाइल फोन, बम बनाने की सामग्री व लूट के गहने भी बरामद किये हैं. इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने सोनार मनोज कुमार (पीली कोठी, बड़ी पटनदेवी) को भी गिरफ्तार कर लिया.

लूट के माल मनोज ही खरीदता करता था. मनोज की आलमगंज में खुशी ज्वेलर्स नामक गहने की दुकान है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात मंटू डोम मीना बाजार स्थित कूड़ा पर अपने साथियों के साथ जमा है. वह बम के साथ किसी व्यवसायी के घर में डकैती डालने की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर मंटू व उसके सहयोगी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य अपराधी भाग निकले.

बम मार कर लूटपाट
एसएसपी ने बताया कि बम बनाने में उस्ताद मंटू डोम के गिरोह में दर्जन भर से अधिक अपराधी हैं. इस गिरोह के अपराधी बम व गोली मार कर लूटपाट करने में माहिर हैं. गिरोह के अपराधियों के निशाने पर इन दिनों सुबह में चेन पहन कर मॉर्निग वाक करनेवाली महिलाएं होती थीं. पिछले महीने ही मंटू ने कोतवाली थाने के जीपीओ गोलंबर के समीप सब्जी मंडी में दिनदहाड़े एक महिला डॉक्टर से पिस्तौल के बल पर सोने की चेन लूट ली थी. चेन लूटने के बाद उसने इसे केवल 11 हजार रुपये में खुशी ज्वेलर्स के मालिक मनोज से बेच दिया था. मनोज ने भी स्वीकार किया कि 26 अगस्त को उसने मंटू से 11 हजार रुपये में चेन खरीदा था. खरीदने के बाद उसने चेन को गला कर दूसरा जेवर बना लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें