पटना: अगला लोकसभा चुनाव लीडरशिप, कुशासन, अर्थव्यवस्था व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर होगा. इन मुद्दों का सामना कांग्रेस नहीं कर सकती. यही वजह है कि वह लोगों का ध्यान इस ओर से हटा कर धर्मनिरपेक्षता की आड़ में सत्ता की राजनीति कर रही है. ये बातें शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी की मीडिया कार्यशाला में कहीं. भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने कहा कि यदि वे राजनीति में नहीं आते, तो पत्रकार होते. राजनीति और मीडिया का संबंध चोली-दामन का है.
पत्रकारिता में ऊंचे आदर्शो के अनुरूप काम होना चाहिए.विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि मीडिया सेल के पदाधिकारियों को निगेटिव खबरों पर नजर रखनी होगी. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि मीडिया कार्यशाला के आयोजन से पार्टी प्रवक्ताओं और प्रभारियों को नयी जानकारियां मिलती हैं.
मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्रीकांत शर्मा, बिहार भाजपा के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा, पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह, विधान पार्षद किरण घई, प्रदेश प्रवक्ता संजय मयूख, सुरेश रूंगटा, विजय कुमार सिन्हा व अजफर शम्सी आदि मौजूद थे.