11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट पर हाइ अलर्ट घोषित

पटना: स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए पटना एयरपोर्ट व पटना जंकशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एयरपोर्ट पर हाइ अलर्ट घोषित किया गया है. साथ ही 20 अगस्त तक पैसेंजर लाउंज में यात्रियों के परिजन के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गयी है. यात्रियों की जांच के लिए […]

पटना: स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए पटना एयरपोर्ट व पटना जंकशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एयरपोर्ट पर हाइ अलर्ट घोषित किया गया है. साथ ही 20 अगस्त तक पैसेंजर लाउंज में यात्रियों के परिजन के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गयी है. यात्रियों की जांच के लिए विशेष सुरक्षा चक्र बनाया गया है. एयर साइट, टर्मिनल बिल्डिंग व सिटी साइट में सीआइएसएफ की तैनाती की गयी है. वहीं, पटना जंकशन में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. गेट से लेकर तमाम प्लेटफॉर्म पर मेटल डिटेक्टर से सामान की जांच शुरू हो गयी है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान अनाधिकृत रूप से स्टेशन पर टहल रहे कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया. उन सभी का सत्यापन कराया गया.

20 तक विजिटर इंट्री पास पर रोक
सुरक्षा कारणों से 20 जनवरी तक अस्थायी एयरपोर्ट इंट्री पास व विजिटर इंट्री पास पर रोक लगा दी गयी है. प्रतिबंध के दौरान टर्मिनल के अंदर यात्रियों के अलावा सिर्फ एयरपोर्ट कर्मियों को ही प्रवेश की इजाजत होगी. टर्मिनल की ओर जानेवाली गाड़ियों को सीआइएसएफ के पहले नाके पर रोका जायेगा, जहां यात्रियों व चालक के नाम के साथ गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर का सघन जांच होगी. दूसरे चरण में टर्मिनल इंट्री गेट पर यात्रियों की प्रोफाइलिंग कर उनके सामान का एक्स-रे कराया जायेगा. तीसरे चरण में यात्रियों के रजिस्टर्ड बैगेज की इन-लाइन जांच होगी. चौथे चरण में यात्रियों की व्यापक सुरक्षा जांच व हैंड बैगेज का एक्स-रे कराया जायेगा. अंत में एयरक्राफ्ट में दाखिल होने से पहले यात्रियों के हैंड बैगेज व बोर्डिग पास की जांच की जायेगी.

रेल एसपी ने किया निरीक्षण
पटना जंकशन पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा पहुंचे और तमाम प्लेटफॉर्म पर घूम-घूम कर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जीआरपी थानाध्यक्ष रामपुकार सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें