पटना: उत्तर बिहार के 21 जिलों के बिजली उपभोक्ता अब मोबाइल से भी बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे. इसके लिए मंगलवार को ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव की मौजूदगी में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने एयरटेल से करार किया. मंत्री ने कहा कि जल्द ही यह सेवा पूरे बिहार में शुरू की जायेगी.
एडवांस भुगतान पर छूट : मंत्री ने उपभोक्ताओं से अपील की कि नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान करें. एडवांस बिल भुगतान की सुविधा बहाल करने पर भी विचार चल रहा है. एडवांस बिल भुगतान करने पर कुछ छूट मिलेगी.
इस पर जल्द निर्णय लिया जायेगा. 2015 तक हर गांव में बिजली पहुंचेगी. 2017 तक राज्य में जरूरत से अधिक बिजली का उत्पादन होने लगेगा. वितरण प्रणाली को दुरुस्त किया जा रहा है. मौके पर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष संदीप पौंड्रिक, संजय कुमार अग्रवाल, पलका साहनी, आनंद किशोर, संजय सिंह व एयरटेल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऐल्स एंड मार्केटिंग (बिहार-झारखंड) एमपी दीपू उपस्थित थे.
इन जिलों में शुरू हुई सेवा : पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, कटिहार, पूर्णिया व किशनगंज़. इन जिलों में 24 लाख उपभोक्ता हैं.