पटना : जदयू ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बीच गहरी सांठ-गांठ होने का आरोप लगाते हुए आज दावा किया कि लालू के करीबी माने जाने वाले विस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह के माध्यम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाने के लिए लोहा इकठ्ठा कर रहे हैं.
बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक और पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने आज यहां संयुक्त रुप से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मोदी और लालू के बीच गहरी सांठ-सांठ होने का आरोप लगाया और दावा किया कि लालू के करीबी माने जाने वाले विस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह के माध्यम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाने के लिए लोहा इकठ्ठा कर रहे हैं.
श्याम ने कहा कि राजद के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह जो हाल ही में नरेंद्र मोदी से मुलाकात यहां लौटे हैं और वे पैक्स (प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति) के माध्यम मोदी के लिए लौह पुरुष की प्रतिमा बनाने के वास्ते लोहा इकठ्ठा कर रहे हैं.
उन्होंने मोदी पर सरदार पटेल को अपमानित करने के लिए उनकी लोहे की प्रतिमा बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में कहीं भी लोहे की नहीं बल्कि कांस्य, अष्टधातु, प्लास्टर ऑफ पेरिस, पत्थर और मिट्टी की मूतियां हैं. श्याम ने कहा कि लोहा अपशकुन माना जाता है और उस पर पानी गिरने से जंग लग जाता है.