मुजफ्फरपुर: नगर निगम में नियोजन पत्र भेजने का मामला पूरी तरह सुस्त पड़ गया है. समय सीमा समाप्त होने के बाद भी शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों को निगम से नियोजन पत्र नहीं भेजा गया.
इसके कारण अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं. हालांकि, नगर निगम प्रशासन की ओर से नियोजन पत्र को लेकर एक बार फिर से बैठक आयोजित की जायेगी. छह अगस्त को मेयर की अध्यक्षता में नियोजन को लेकर विचार किया जायेगा.
इसमें कक्षा एक से पांच व कक्षा छह से आठ के लिये शिक्षकों की बहाली को लेकर विचार-विमर्श होगा. इससे पूर्व भी उक्त मामले पर बैठक हुई थी, लेकिा निर्धारित समय पर नियोजन का काम नहीं हुआ. इधर, अभ्यर्थी रोज नगर निगम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.