अरवल : बिहार के अरवल जिला स्थित चामंडी प्राथमिक विद्यालय में आज मध्याह्न भोजन खाने के बाद कम से कम 12 छात्र बीमार पड़ गए जिसमें से छह की हालत गंभीर है.
यह घटना गत 16 जुलाई को छपरा में मध्याह्न भोजन हादसे के बामुश्किल 15 दिन बाद ही हुई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उप मंडल अधिकारी :एसडीओ: सत्येंद्र कुमार विद्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से बीमार छह छात्रों को जहानाबाद जिला अस्पताल जबकि अन्य को यहां के एक स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है.
इस बीच नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय का घेराव किया और घटना के लिए विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह घटना गत 16 जुलाई को छपरा जिले में हुए उस हादसे के कुछ दिनों बाद ही हुई है जिसमें जिले के धर्मासती गंडामन गांव के एक विद्यालय में जहरीला मध्याह्न भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी.