27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट परिसर में हुए बम बलास्ट में संदिग्ध महिला की हुई पहचान

शुक्रवार को 11:25 बजे हुआ था कोर्ट परिसर में बम बलास्ट यूपी के बलिया जिले के शिवपुर दीयर गांव से महिला का संबंध महिला की शिनाख्त के लिए उसकी बेटी को बुलाया गया आरा : कोर्ट परिसर में शुक्रवार को हुए बम बलास्ट के मामले में संदिग्ध मृतक महिला की पहचान कर ली गयी है. […]

शुक्रवार को 11:25 बजे हुआ था कोर्ट परिसर में बम बलास्ट

यूपी के बलिया जिले के शिवपुर दीयर गांव से महिला का संबंध

महिला की शिनाख्त के लिए उसकी बेटी को बुलाया गया

आरा : कोर्ट परिसर में शुक्रवार को हुए बम बलास्ट के मामले में संदिग्ध मृतक महिला की पहचान कर ली गयी है. पुलिस महिला के पहचान के लिए उसकी बेटी को बुलाया है. जहां पहचान करने के बाद महिला की पुर्ण रूप से शिनाख्त कर ली जायेगी. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टियां अनुसंधान के दौरान पता चला की मृतक महिला उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के कोतवाली थाना अतंर्गत शिवपुर दीयर गांव की रहने वाली हरेराम गोंड की पत्नी नगीना देवी बतायी जाती है. घटना के बाद मृतक महिला के पास से मिले मोबाइल का सीडीआर निकाला गया. जिसमें घटना के वक्त संदिग्ध व्यक्ति से महिला की बात चीत हो रही थी. उसी व्यक्ति द्वारा महिला को दिशा निर्देश दिया जा रहा था.

जिस नंबर से आया था मिस्ड कॉल, उसी नंबर से लाइनअप थी महिला

मृतक महिला के पास बरामद मोबाइल का जब सीडीआर निकाला गया तो महिला के मोबाइल पर एक नंबर से पहले मिस्ड कॉल आया है, जिसके बाद महिला उस नंबर को रिसीव कर काफी देर तक बातें करती रही. उस नंबर की भी जांच पुलिस कर रही है.

मोबाइल के टाइम सेटिंग में भी था अंतर

महिला के पास से बरामद मोबाइल का जब सीडीआर निकाला गया तो समय और तारीख में भी काफी अंतर मिला. जिससे पुलिस को अनुसंधान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि निकाले गये सीडीआर व टाइम फैक्टर से स्पष्ट हो गया कि जिस नंबर से महिला को मिस्ड कॉल आया था, उसी नंबर से लगातार महिला संपर्क में थी.

20 वर्ष की उम्र में ही लंबू शर्मा ने अपराध की दुनिया में रखा था कदम

पीरो के गांधी चौक पर शाम के वक्त की थी दिलीप कुमार सिंह की हत्या

लंबु शर्मा 20 वर्ष की ही उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा था. उसके द्वारा 2004 में शाम के वक्त पीरो के गांधी चौक पर मोहन टोला निवासी दिलीप कुमार सिंह की चाकू मारकर सरेआम हत्या कर दी थी. जिसके बाद से लंबु शर्मा पहली बार सुर्खियों में आया. जिसके बाद से लगातार हत्या, लूट, डकैती जैसी संगीन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा. 10 जुलाई 2009 में कोर्ट परिसर में बम बलास्ट करने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया. जिस मामले में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया था. कोर्ट परिसर में हुए बम बलास्ट में अधिवक्ता विनय तिवारी की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें