19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष के पास मुद्दों की भरमार, सरकार भी तैयार

पटना: मॉनसून सत्र को लेकर भाजपा समेत विपक्षी दलों कमर कस ली है. इस बार का सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. एक तरफ पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर शुक्रवार को रणनीति तय करने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, तो दूसरी ओर जदयू ने इसी दिन शाम साढ़े छह […]

पटना: मॉनसून सत्र को लेकर भाजपा समेत विपक्षी दलों कमर कस ली है. इस बार का सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. एक तरफ पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर शुक्रवार को रणनीति तय करने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, तो दूसरी ओर जदयू ने इसी दिन शाम साढ़े छह बजे मुख्यमंत्री आवास पर विधानमंडल दल की बैठक बुलायी है. इसमें वह विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए रणनीति बनायेगा.

उधर, ग्रामीण कार्य मंत्री भीम सिंह द्वारा बोधगया ब्लास्ट के पीछे विश्व हिंदू परिषद आरएसएस का हाथ बताये जाने पर भाजपा गरम है. पूर्व मंत्री प्रेम कुमार संजय चंद्रवंशी ने बयान को सत्यापित नहीं करने पर विस में उन्हें बोलने नहीं देने की धमकी दी है.

भाजपा

मिड डे मील पर कार्यस्थगन

बगहा गोलीकांड पर हो बहस

उत्तराखंड त्रसदी की उपेक्षा का आरोप

नक्सली घटना को लेकर सरकार को घेरने की है योजना

राजद

मिड डे मील की घटना को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी

भाजपा से किसी भी तरह का सहयोग लिये बिना कार्यस्थगन

महाबोधि मंदिर विस्फोट, मिड डे मील व बगहा गोली कांड पर विशेष चर्चा की मांग

पूर्णिया प्रमंडल में बाढ़ की आशंका व सरकार की तैयारी पर ध्यानाकर्षण

सदन नहीं चलने देने की रणनीति

कांग्रेस
विधायक दल की बैठक तय नहीं

सदन में तटस्थ रहने की रणनीति


जदयू
की जवाबी रणनीति

विपक्ष के सभी सवालों का मुकम्मल जवाब देने की तैयारी

विपक्ष ने सकारात्मक रुख रखा, तो जदयू भी देगा साथ

मिड डे मील की घटना पर सरकार देगी बयान

कार्य संचालन नियमावली के तहत लाये गये विपक्ष के सभी सवाल, ध्यानाकर्षण व अन्य प्रस्तावों पर सदन के साथ

सभी सदस्यों की रहेगी मौजूदगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें