पटना: गर्दनीबाग थाने के झुनझुन महल स्थित कश्यप किशोरी अपार्टमेंट में पीएमसीएच में एमएड फर्स्ट इयर के छात्र डॉ अंकित कुमार की प्रताड़ना से तंग आकर उनकी डॉक्टर पत्नी तुहिना सिन्हा (एनएमसीएच में एमडी, स्किन, फस्र्ट इयर) ने फांसी लगा कर खुदकुशी करने का प्रयास किया.
हालांकि तुहिना के पिता व सीआरपीएफ में डीआइजी (मेडिकल) डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने गला दबा कर हत्या का प्रयास करने की भी आशंका जतायी है.
यह घटना शुक्रवार की शाम की है. सूचना मिलने पर तुहिना के पिता डॉ अरुण कुमार सिन्हा व अन्य परिजन वहां पहुंचे और आनन-फानन में इलाज के लिए राजेश्वर नर्सिग होम ले जाया गया. जिस समय श्री सिन्हा अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे, उस समय वह डाइनिंग हॉल में फर्श पर पड़ी थी और उसके मुंह से खून व झाग निकल रहा था. इसके अलावा गले पर काला निशान था. सचिवालय डीएसपी डॉ मो. शिबली नोमानी ने बताया कि तुहिना के पिता के बयान पर दहेज मांगने व हमेशा प्रताड़ित करने के कारण मजबूर होकर खुदकुशी करने का मामला दर्ज किया गया है. वहीं प्रताड़ना में सास व ससुर पर भी सहयोग करने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
शराब व ड्रग का आदी है अंकित
गाजियाबाद में निजी कंपनी में इंजीनियर वसंत कुमार के बेटे अंकित व सीआरपीएफ में डीआइजी (मेडिकल) डॉ अरुण कुमार सिन्हा की बेटी तुहीना सिन्हा ने वर्ष 2010 के दिसंबर माह में प्रेम विवाह किया था. तुहिना का पूरा परिवार गर्दनीबाग के न्यू अलकापुरी में रहता है, जबकि अंकित का पूरा परिवार झुनझुन महल इलाके में कश्यप किशोरी अपार्टमेंट में रहता है. तुहिना के पिता के अनुसार अंकित शराब व ड्रग का आदी है और शादी के बाद से ही हमेशा मारपीट व प्रताड़ित करने का काम करता है. इसके कारण वह काफी परेशान रहती थी. अंकित को काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं मानता था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शाम में साढ़े छह बजे अंकित ने ही फोन कर जानकारी दी थी कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है.
पहले बकझक, फिर लगायी फांसी
डॉ सिन्हा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब वे वहां पहुंचे, तो अंकित ने बताया था कि तुहिना से छोटी बात को लेकर नोक-झोंक हुई थी और फिर दूसरे कमरे में जा कर उसने दुपट्टे से फांसी लगा ली. वह जैसे ही दूसरे कमरे में पहुंचा तो तुहिना को फांसी के फंदे से लटकते देखा. इसके बाद उसे दुपट्टे को काट कर नीचे उतारा और उन्होंने आवश्यक मेडिकल प्रक्रिया की.
आत्महत्या का प्रयास या हत्या का प्रयास!
डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि यह भी हो सकता है कि तुहिना की हत्या का प्रयास किया गया हो और खुदकुशी का नाटक किया गया हो. लेकिन वह अभी यह नहीं कह सकते हैं कि मामला हत्या या खुदकुशी के प्रयास का है. यह अनुसंधान का विषय है. उन्होंने कहा कि तुहिना की हालत में सुधार होने के बाद उससे बातचीत के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है.