10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीबाबू की जयंती: नीतीश को ‘शकुनी’ ने रोका

पटना: प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के 127वें जयंती समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी चर्चा में रही. पूर्व मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश जी आना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया. समाज में शकुनी मामा की कमी नहीं है. समारोह में उपस्थित लोगों ने शकुनी मामा का नाम खुलासा […]

पटना: प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के 127वें जयंती समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी चर्चा में रही. पूर्व मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश जी आना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया. समाज में शकुनी मामा की कमी नहीं है.

समारोह में उपस्थित लोगों ने शकुनी मामा का नाम खुलासा करने को कहा. सीएम जीतन राम मांझी ने भी उत्सुकता दिखायी. इस पर श्री सिंह ने कहा कि नाम खुलासा होने पर मुख्यमंत्री जी आपको भी परेशानी हो सकती है. जब सामने बैठे लोगों ने ललन सिंह का नाम लिया, तो अखिलेश सिंह ने कहा कि यह सही है. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में आयोजित श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह में शामिल हुए.

उनका वहां जाना पहले से ही निर्धारित था. अखिलेश ने कहा कि भाजपा नेताओं को सद्बुद्धि आयी कि वे अपने नेता कैलाशपति मिश्र का जन्मदिन नहीं मना कर एक दिन पहले श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाने लगे. उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का कौन-सा चमत्कार दिखा, जो मेरा साथ नहीं दिया. वाजपेयी सरकार में सीपी ठाकुर व भोला सिंह मंत्री बन सकते हैं, लेकिन मोदी सरकार के वे लायक नहीं रहे. समाज के लोगों को मंत्री बनाने का काम सीएम जीतन राम मांझी ने किया. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को निर्णय लेना है कि उनका सम्मान कहां बढ़ेगा.

देश में नयी चुनौती खड़ी : पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार कांग्रेस प्रभारी सीपी जोशी ने कहा कि देश निर्माण में प्रथम प्रधानमंत्री नेहरूजी सफल रहे, क्योंकि उनके पास श्रीबाबू जैसे मुख्यमंत्री थे. उसे आगे बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सीएम जीतन राम मांझी व पूर्व सीएम नीतीश कुमार को बिहार का विकास बढ़ाने के काम के लिए जनता के सहयोग की जरूरत है. देश में नयी चुनौती खड़ी है. इसका सामना करने के लिए सबको मिल कर मुकाबला करना होगा. समारोह की अध्यक्षता करते हुए पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि श्रीबाबू के नक्शे कदम पर चल कर पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को आगे बढ़ाया.

समारोह को पूर्व केंद्रीय मंत्री एलपी शाही, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि सामाजिक, समरसता व सद्भाव की नींव श्रीकृष्ण बाबू ने रखी. स्वामी हरिनारायणानंद, पूर्व विधायक जनार्दन शर्मा, राजद प्रवक्ता एजाज इकबाल, बीपी मंडल विवि के कुलपति प्रो विनोद कुमार आदि ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन शशिभूषण पांडेय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें