पुलिस ने पकड़े गये मोनू की पहचान स्कूली बच्चों व शिकार हुए बच्चों से भी करायी. बच्चों ने भी उसे पहचाना. पुलिस ने बताया कि आरोपित युवक को पकड़ने के बाद जब पूछताछ की गयी, तो पता चला कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
हालांकि, मां जहाने आरा उर्फ किरी खातून ने भी पुलिस को पुत्र के विक्षिप्त होने के संबंध में सीधी जानकारी नहीं दी. इधर, आरोपित को पकड़े जाने के बाद पुलिस टीम विद्यालय में भी ले गयी और शिकार हुए बच्चों से उसकी पहचान करायी. बच्चों ने भी बताया कि यही वह युवक है, जो आये दिन उन्हें नाखून से खरोंच कर जख्म कर देता था. डीएसपी ने बताया कि इस काम के लिए क्विक मोबाइल को लगाया गया था. इसी के बाद आरोपित युवक पकड़ा गया.