पटना: कंकड़बाग थाना क्षेत्र की हाउसिंग कॉलोनी में व्यवसायी यशवंत कुमार के मकान में हुई डकैती का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में मास्टरमाइंड समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल, 15 कारतूस, एक टैबलेट पीसी, 17 मोबाइल फोन, नकद 30 हजार व लूटे गये जेवरात बरामद किये गये हैं. पकड़े गये अपराधियों में अजीत कुमार (आरएमएस कॉलोनी, कंकड़बाग), विक्रम महतो (बैमानी, दीपनगर, नालंदा), बैंगा उर्फ पवन (आरएमएस कॉलोनी, कंकड़बाग) व दिवाकर कुमार (बड़ा खुर्द, नूरसराय, नालंदा) शामिल हैं.
इसमें अजीत कुमार गिरोह का मास्टरमाइंड है और उसी ने साथियों के साथ डकैती की योजना बनायी थी. इस कांड को सात अपराधियों ने अंजाम दिया था, जिनमें तीन अपराधी अभी फरार हैं. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि अजीत को लूट के एक मामले में 2011 में गांधी मैदान पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन वह हाजत से ही भाग गया था. एसएसपी उद्भेदन में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करेंगे.
एसएसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद के नेतृत्व में कंकड़बाग थानाध्यक्ष अतनु दत्ता, जक्कनपुर थानाध्यक्ष अजरुन लाल की टीम गठित की गयी और व्यवसायी की जानकारी के आधार पर स्केच तैयार किया गया. इसके बाद स्केच से मिलते-जुलते अपराधियों की खोजबीन शुरू हो गयी. पुलिस को जानकारी मिली कि पटना के अलावा नालंदा जिले के भी कुछ अपराधी इस घटना में शामिल थे. इसी बीच एक अपराधी को जक्कनपुर इलाके में देखा गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान बैंगा के रूप में की गयी. उसके पास से लूटा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर अजीत को अस्थावां इलाके से पकड़ा गया. फिर दो अन्य अपराधी विक्रम महतो उर्फ राजा व दिवाकर कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे कई दिनों से उस घर की रेकी कर रहे थे.